धर्म
*निर्वाण लाडू चढ़ाकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया* . ..*(देखे वीडियो)*








निर्वाण लाडू चढ़ाकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया
रिपोर्ट:,यश पांडे
देखे वीडियो
खिरकिया। स्थानीय दिगम्बर जैन मंदिर में गुरुवार को 23वें तीर्थंकर तथा स्थानीय जिनालय के मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ को निर्वाण लाडू चढ़ाकर उनका मोक्ष कल्याणक मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिरजी में प्रातः काल की बेला में नित्य अभिषेक के बाद मूलनायक का महामस्तकाभिषेक हुआ। शांतिधारा के बाद सामूहिक रूप से पार्श्वनाथ भगवान की पूजा की गई। उसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने निर्वाण कांड सामुहिक वाचन कर निर्वाण लाडू चढ़ाया। इस अवसर पर शांतिधारा करने का सौभाग्य आजाद जैन, राहुल जैन, अंकित जैन तथा प्रखर जैन को प्राप्त हुआ। प्रथम लाडू चढ़ाने का सौभाग्य इंद्रकुमार पीयूष कुमार, प्रिंसी जैन(नायब तहसीलदार) परिवार को मिला। इससे पहले भगवान पार्श्वनाथ को इंद्र वेश धारी पुरुषों ने मस्तिष्क पर विराजमान कर संक्षिप्त शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सभी समाजजन उपस्थित थे।













