इटारसी से नागपुर तक चौथी रेल लाइन को मिली मंजूरी
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का किया आभार व्यक्त
सदन में शटल ट्रेन सहित मेमू ट्रेन को प्रारंभ करने का सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया आग्रह
रिपोर्ट:,यश पांडे
नर्मदापुरमनरसिंहपुर लोक सभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि दिल्ली में हुई मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश के इटारसी से महाराष्ट्र के नागपुर तक चौथी रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दी है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हमारे लोकसभा क्षेत्र को पुनः बड़ी सौगात दी है। इसके लिए 5451 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार ने स्वीकृत किए हैं। इटारसी से नागपुर तक बिछने वाली चौथी रेल लाइन से इस रूट पर ट्रेनों के संचालन में आसानी होगी और इसका सीधा फायदा रेल यात्रियों को होगा। इसके लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।
लोकसभा सदन में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में बहुत अच्छे काम हुए हैं, इसके लिए मैं इनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं, लेकिन उस समय से हमारी कई ट्रेन, शटल ट्रेन और भुसावल-नागपुर जैसी पैसेंजर गाड़ियां बंद हो गई हैं। मेरा माननीय मंत्री जी से निवेदन है कि इन ट्रेनों को शुरू करते हुए जो नई मेमू ट्रेन चलाने की योजना है उसको हमारे नर्मदापुरम लोक सभा क्षेत्र में जल्द से जल्द शुरू करें जिससे मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों का कल्याण हो सके एवं छोटे स्टेशन सिहोरा सहित अन्य सभी स्टेशनों का कल्याण हो सके। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदन में कहा कि मैंने आपके सुझाव को संज्ञान में लिया और शीघ्र ही जानकारी लेकर उचित समाधान करेंगे।
Back to top button
error: Content is protected !!