*गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने की सांसद दर्शन सिंह ने की मांग देखे वीडियो* *गौमाता के धार्मिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और औषधीय महत्व बताते हुए रखा पक्ष* *गौमाता के संरक्षण से ही होगी मोदीजी के प्राकृतिक खेती और श्रीअन्न के संकल्प की पूर्ति : सांसद दर्शन सिंह चौधरी*
गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने की सांसद दर्शन सिंह ने की मांग
गौमाता के धार्मिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और औषधीय महत्व बताते हुए रखा पक्ष
गौमाता के संरक्षण से ही होगी मोदीजी के प्राकृतिक खेती और श्रीअन्न के संकल्प की पूर्ति : सांसद दर्शन सिंह चौधरी
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो
रिपोर्ट:यश पांडे
नई दिल्ली 18 वीं लोकसभा के पांचवें सत्र के आठवें दिन संसद भवन के लोकसभा सदन में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने के लिए सदन से आग्रह करते हुए कहा कि मैं माननीय सदन को अत्यंत श्रद्धा और कर्तव्य भाव से अवगत कराने का विनम्र प्रयास कर रहा हूं । भारतीय संस्कृति में देशी गौमाता का जो स्थान है, वह अद्वितीय और अनमोल है। प्राचीन समय से ही गाय को भारतीय समाज में ‘माता’ के रूप में पूजा जाता है, और इसका धार्मिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और औषधीय महत्व आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना हजारों वर्ष पहले था।
आज के समय में, जब हम वैश्विक स्तर पर अपनी संस्कृति, परंपराओं और विरासत को सहेजने की बात करते हैं, तो यह अत्यावश्यक है कि हम गौमाता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा देकर उन्हें उनके उचित स्थान पर प्रतिष्ठित करें। गाय न केवल हमारे जीवन में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भूमिका निभाती है, बल्कि कृषि, दूध उत्पादन और औषधीय लाभों के माध्यम से आर्थिक विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है। श्री चौधरी ने कहा कि माननीय सदन से निवेदन है कि हम गौमाता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा देकर गौ माता के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए एक सशक्त कार्य करते हुए। आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश दे रहे हैं कि हम अपनी संस्कृति और पर्यावरण की रक्षा के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं। श्री चौधरी ने कहा कि गौ माता जो सड़कों पर मारी मारी फिर रही है उसे गौशाला और अभ्यारण छोड़ने के लिए आर्थिक सहयोग देते हुए राज्यों को निर्देशित करें। प्राकृतिक खेती और श्री अन्न के संरक्षण, जो मोदी जी का संकल्प है, उसके लिए गौ माता का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।