मध्य प्रदेश
*मध्यप्रदेश ने कई जिले में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी* .. .*(देखे वीडियो)* *मौसम विभाग ने दी जानकारी*










रिपोर्ट:यश पांडे
पूरे मध्यप्रदेश में लगभग सभी जिलों में वारिश हो रही है
मौसम विभाग ने भी कई जिले में अगले 24 घंटों के अंदर भारी बारिश की चेतावनी दी है
*मौसम विभाग से जारी देखे वीडियो*
आज 34 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, भोपाल में सुबह से बारिश।
भोपाल-इंदौर समेत 34 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश, राजगढ़ में बाढ़ जैसे हालात।
प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार तो कई जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी।
लगातार बारिश से नर्मदा समेत प्रदेश की प्रमुख नदियां उफान पर।
एमपी के 86 प्रमुख बांध पानी से लबालब हुए, जुलाई में ही 90 प्रतिशत से ज्यादा जल भराव।
एमपी 8 जिले- ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा, 25.4 इंच बारिश, कोटे का 70% पानी गिरा।









