*कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक* *विकास योजनाओं और कृषि योजनाओं में गति करें तेज : शिवराज सिंह चौहान* *अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश*

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
विकास योजनाओं और कृषि योजनाओं में गति करें तेज : शिवराज सिंह चौहान
अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट:यश पांडे


रायसेन में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि तथा किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। होशंगाबाद सांसद दर्शन चौधरी ने सह-अध्यक्षता की। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले पुलिस के ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत हस्ताक्षर किए और मौजूद सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। श्री चौहान ने कहा कि आज की बैठक की शुरुआत अच्छी हो रही है। पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत के लिए चलाया जा रहा अभियान एक अच्छी पहल है। उन्होंने अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने कहा कि रायसेन को आदर्श जिला बनाने की दिशा में काम करना है। बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, सड़क विकास योजनाओं और कृषि योजनाओं की तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, सुरेंद्र पटवा और जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा शामिल हुए। रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसपी पंकज पांडेय और जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारीयों एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही।




