*रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद दर्शन सिंह* *ट्रेन स्टॉपेज सहित विभिन्न जन अपेक्षाओं से रेल मंत्री को कराया अवगत* *रेलवे के विकास कार्यों के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का किया आभार व्यक्त*

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद दर्शन सिंह
ट्रेन स्टॉपेज सहित विभिन्न जन अपेक्षाओं से रेल मंत्री को कराया अवगत
रेलवे के विकास कार्यों के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का किया आभार व्यक्त
रिपोर्ट:यश पांडे


नई दिल्ली संसद भवन स्थित रेल मंत्रालय कार्यालय में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र के रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र के नर्मदापुरम स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लोकार्पण के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही बानापुरा, गाडरवारा, इटारसी, करेली, नरसिंहपुर और पिपरिया स्टेशनों पर कार्य भी प्रगति पर है। लोकसभा क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक की लागत से 29 ROB/RUB का कार्य प्रगति पर है जिसके लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने करेली सहित लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नागरिक, सामाजिक, संगठन के पदाधिकारी के माध्यम से लम्बे समय से की जा रही ट्रेनों के स्टॉपेज सहित विभिन्न मांगों से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अवगत कराया। इस मौके पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव (स्टॉपेज) की मांग की श्री चौधरी ने कहा कि इस ठहराव से स्थानीय नागरिकों को अनेक लाभ प्राप्त होंगे जैसे कि बेहतर चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु निकटवर्ती शहरों तक आवागमन में सुविधा, एवं छोटे व्यापारियों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।




