*हेमंत तुम्हे गणेश जी की कसम है मेरे पैर मत छूना:,कैलाश विजयवर्गीय*… *वायरल हो रहा वीडियो* *हेमंत खंडेलवाला को कैलाश विजयवर्गीय ने दी खजराना गणेश जी की कसम*..*देखे वीडियो*










रिपोर्ट:,यश पांडे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार इंदौर आए नवागत प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। जिसके बाद इंदौर का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमे नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को कैलाश विजयवर्गीय भगवान गणेश जी की कसम दे रहे है
देखे वीडियो
पार्टी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ पदाधिकारियों नेताओं और नागरिकों ने उनका उत्साह उमंग से स्वागत किया। इस मौके पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद ऐसा नहीं है कि गर्व किया जाए, यह तो दायित्व है। हम कितने भी बड़े पद पर जाएं, लेकिन कार्यकर्ता भाव बना रहना चाहिए। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का कार्यकर्ता होना ही बड़ी बात है। सिर्फ भाजपा में कार्यकर्ता किसी भी पद पर पहुंच सकता है। हम कार्यकर्ता की चिंता करेंगे, आप जनता की फिक्र करो। कार्यक्रम में वरिष्ठ बीजेपी नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हेमंत खंडेलवाल को खजराना गणेश की कसम देते हुए उनसे अपने पैर छूने को मना किया। उनकी यह कसम चर्चा का विषय बनी रही।

प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद पिपल्याराव स्थित दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा गए, जहां माथा टेकने के बाद पौधरोपण किया। यहां से वे रैली के रूप में कार्यकर्ता सम्मेलन में शुभकारज गार्डन पहुंचे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खंडेलवाल का परिचय दिया और नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया।
भाजपा प्रदेश हेमंत खंडेलवाल ने दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, कुशाभाऊ ठाकरे, प्यारेलाल खंडेलवाल सहित इंदौर के कई वरिष्ठ नेताओं को याद किया। उन्होंने कहा कि इंदौर ऐसा शहर है, जहां आयोजन में पुराने नेताओं के नाम पर स्थल बनाकर याद किया जाता है। खंडेलवाल ने कहा कि इंदौर के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। सुमित मिश्रा व उनकी टीम के स्वागत-अभिनंदन का कर्ज उतारने का प्रयास करूंगा।








