*हरदा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के दौरे के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत* *हरदा की घटना के बाद BJP का अधिकृत बयान आया* …..,*(देखे वीडियो)* .*प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी सभी समाजों का सम्मान करती है* … *भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से धारा 163 हटाने और युवकों की रिहाई की अपील की थी*










रिपोर्ट:,यश पांडे




हरदा में करणी सेना और राजपूत समाज के आंदोलन के दौरान छात्रावास में घुसकर पुलिस लाठीचार्ज का मामला अब राजनैतिक होता जा रहा है.
इस कार्रवाई के विरोध में जहां कांग्रेस नेताओं ने सख्त प्रतिक्रिया दी हैऔर , घटना का विरोध किया है वहीं करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर की रिहाई के बाद बयान और भी सख्त हो गए हैं.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह कल हरदा आए वहा उन्होंने कांग्रेस नेताओ के साथ राजपूत छात्रावास का दौरा किया घटना की निंदा की
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस पर सामाजिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने प्रेस वार्ता में कहा भाजपा सभी समाजों का सम्मान करती है
उल्लेखनीय है कल भाजपा का प्रतिनिधि मंडल ने भी हरदा एसपी और कलेक्टर से भेंट की थी और उसके बाद धारा 163 हटी थी और माहौल सामान्य हुआ था उसके बाद युवकों की रिहाई भी हुई थी










