Uncategorized
*ग्राम पंचायत बड़नगर में हुआ पौधा रोपण*..*जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने लिया हिस्सा* .*प्रकृति की सेवा ईश्वर की सेवा के बराबर:राहुल विश्नोई*


ग्राम पंचायत बड़नगर में पौधारोपण हुआ जिसमे ग्राम सरपंच राहुल विश्नोई जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सोलंकी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों ने हिस्सा लिया
सरपंच राहुल विश्नोई ने कहा पौधा रोपण कर हम प्रकृति को सहेजते है ग्राम हरा भरा होगा तो इसका फायदा आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा हम प्रति वर्ष पौधारोपण करते है प्रकृति को सहेजना ईश्वर की सेवा के बराबर है
आज हमारे गांव में मुख्य अतिथि के रूप में मोहन सोलंकी ने पौधा रोपण में हिस्सा लिया
जनपद पंचायत खिरकिया उपाध्यक्ष मोहन सोलंकी सरपंच राहुल विश्नोई दिपक ठाकुर सचिव राहुल विश्नोई सहित पोधा में ग्रामीण उपस्थित हुए




