*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने प्रयासों से हरदा को जिला बनवा कर असंभव को किया था संभव* ….*.कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मनवाई थी अपनी मांग* …..*.हरदा जिले की जनता से किए थे वादे शत प्रतिशत सिंचित जमीनें गांव गांव सड़क और शिक्षा*….. .*वरिष्ट भाजपा नेताओं ने कहा आंखो में चमक और आत्मविश्वास से भरपूर कमल पटेल जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे*











रिपोर्ट:,यश पांडे
6 जुलाई 1998 को हरदा के जिला बनने की घोषणा हुई थी
आज जो भी हरदा में जो सुविधाएं और विकास है वो हरदा के जिला बनने के बाद से ही है
1998 में माश्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और हरदा के विधायक थे कमल पटेल
हरदा को जिला बनाने की कहानी के पीछे एक संघर्ष की भी कहानी है
उस समय हरदा के विधायक कमल पटेल ने जब हरदा के जिला बनने की बात कही तो सभी को आश्चर्य हुआ कांग्रेस की सरकार में बीजेपी के विधायक की कैसे मांग मानेंगे
उस समय हरदा विधायक कमल पटेल ने अपने दृढ़ निश्चय से असंभव को संभव कर दिखाया था

उस समय कांग्रेस के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हरदा विधायक कमल पटेल से कहा था हरदा का जिला बनना असंभव है तभी कमल पटेल ने हरदा जिले में पदयात्रा की रेल रोको आंदोलन किया हस्ताक्षर अभियान बड़े पैमाने पर चलाया और लोगों का विश्वास जीता
जब हरदा जिले के लोगों ने देखा पहली बार हरदा का नाम नेशनल न्यूज़ चैनलों और नेशनल अखबारों की हेडलाइन बना था और 6 जुलाई 1998 को हरदा के जिला बनाने की अधिकारिक घोषणा हुई थी हरदा जिले की पहली कलेक्टर शिखा दुबे थी
इसके बाद कमल पटेल का आत्मविश्वास और बढ़ता गया जनता में उनका विश्वास जम गया हरदा जिले की जनता ने एक ऐसे नौजवान को अपना मत दिया जिसकी आंखों में चमक और चेहरे पर आत्मविश्वास था
कमल पटेल ने हरदा जिले की जनता के सामने अपने लक्ष्य रखे थे शत प्रतिशत जमीन सिंचित करना गांव गांव तक सड़के शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करना
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क राम योजना के माध्यम से प्रत्येक गांव को कमल पटेल ने मुख्य मार्ग की सड़कों से जुड़वाया शत प्रतिशत जमीनें सिंचाई करवाई तवा नहर का लाभ किसानों को दिलवाया
जिसके परिणाम स्वरूप आज गेहूं के उत्पादन में हरदा जिला प्रदेश में नंबर वन पर है
और खेतो और गांवों तक में सड़को का जाल बिछा हुआ है
जो किसानो की संपन्नता का मुख्य आधार बना हुआ है
कमल पटेल चुनाव जीतकर राजस्व मंत्री बने इसके बाद उन्होंने प्रदेश में पहली बार प्रत्येक किसान को घर घर खसरे की नकल और ऋण पुस्तिका की कॉपी मुक्त वितरित करवाई
किसान के खेत में प्राकृतिक आपदा को मुआवजा योग्य बनाया राजस्व संविधान की धारा 6(4) में संशोधन कर पहली बार कमल पटेल ने राजस्व मंत्री रहते हुए फसल में इल्ली का मुआवजा किसानो को उनके खाते में हस्तांतरित करवाया और किसानों के खाते में बीमा कंपनी से का पैसा आया ये किसान के आर्थिक संभल का आधार बना

कमल पटेल के राजस्व मंत्री रहते लोक सेवा गारंटी कानून लागू हुआ जिसमें 5 दिन में खसरे की नकल मिल जाती है और एक महीने में ऋण पुस्तिका मिल जाती है भाई बटवारा अविवादित नामांतरण भी समय सीमा में पूरे हो ऐसा कानून बनाया गया
एक तरह से देखे तो मध्यप्रदेश को कृषि कर्मण्य पुरुस्कार लगातार मिला है इसमें किसान हितैषी योजना सड़क बिजली जैसी सुविधा होने पर ही है ये संभव हुआ है
कमल पटेल कृषि मंत्री बने जिसमें बहुत सारी किसानों को हो रही विसंगतियों को उन्होंने सुधारा जैसे चने की खरीदी भी सरकार की और से पहले नही होती थी इसमें बिचौलिए सक्रिय होते थे उसमे निर्णायक भूमिका अदा की
गरीबों के लिए संजीवनी भू अधिकार कानून की शुरुआत भी हरदा जिले की धरती से हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इसका उद्घाटन किया जिससे हरदा जिले को पूरे देश में पहचान मिली
कई महत्व पूर्ण निर्णय कमल पटेल के ही कार्यकाल में हुए किसानों को उर्वरक अच्छे से प्राप्त हो सुलभता से हो इस बात का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया


जब खरदना सिराल्या झांझरी मोरगड़ी जैसे आदिवासी गांवों में खाद सरकारी मूल्य पर किसानो के गांवों तक गया तो आदिवासियों को भी आश्चर्य हुआ इतना सस्ता उर्वरक उन्हें पहले नही मिला था बाजार से अधिक दामों पर वो लेते थे सीमांत किसानों के हित में भी कमल पटेल ने कई काम किए बीमा योजना से कोई वंचित नही रहे इसलिए आखिर दिनांक तक रविवार के दिन भी बैंक की शाखा में कृषि मंत्री रहते खुद कमल पटेल ने बीमा के फार्म भरवाए थे और किसानो को इसका लाभ मिल था
हरदा जिले की जमीन अब प्रतिशत संचित है शाहिद इलाप सिंह माइक्रो उद्वन सिंचाई योजना के माध्यम से अब सभी जमीनें सिंचित होगी
शाहिद इलाप सिंह और दीप सिंह हरदा जिले के दो महान शहीद हैं जिन्हें हमेशा देश के बलिदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के शब्दों में कहें तो शाहिद ईलाप सिंह के नाम की खुशबू से फसले महकेंगी दीप सिंह का जनता जनार्दन हरदा की शहीद गैलरी में दर्शन करेंगी ये आने वाली पीढ़ी के युवा जब इनकी वीर गाथा को सुनेगे तो भारत माता के प्रति इनकी आस्था बढ़ेगी इन शहीदों के माता पिता धन्य है मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हु
वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह खनूजा ने कहा वास्तव में कमल जी पटेल में अद्भुत साहस है वह जो भी बोलते हैं दिल से बोलते हैं और हरदा जिले के कायाकल्प में कमल जी पटेल का सराहनी योगदान रहा है आज व्यापारियों के लिए भी व्यापार बड़ा है किसानो में आर्थिक समन्नता आई तो व्यापारी को भी लाभ हुआ है लोगो को मूलभूत सुविधाएं मिली है
आदिवासी महिला पार्षद फुलवाई उईके ने कहा ने बताया शाहिद इलाप सिंह के नाम पर मैक्रो उद्वहन सिंचाई योजना लाकर कमल जी पटेल ने हम सभी आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया है मैं खिरकिया नगर परिषद में एक आदिवासी महिला पार्षद हूं जो नगर परिषद के महत्वपूर्ण निर्णय में अपनी सहभागिता निभाती हूं यह सब कमल जी पटेल के व्यवहार से संभव हो पाया है गरीब के प्रति सच्ची श्रद्धा और गरीब के दुख में और सुख में शामिल होना कमल जी पटेल का मूल स्वभाव है मैं गर्व से कहती हूं कमल पटेल एक जन नेता है और गरीबों के मसीहा है और हम आदिवासी के अधिकारों के लिए वह हमेशा दृढ़ संकल्पित है ईश्वर उन्हें सामर्थ और ऐसे ही शक्ति हमेशा प्रदान करें
वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर सिंह खरवाड़िया ने बताया मुझे अच्छे से याद है कमल जी पटेल का पहला चुनाव हरदा जिले के लोगों ने ऐसा नौजवान देखा था जो हमेशा विकास की बात करता था और उस समय कमल जी पटेल कहते थे कि हमारा जिला शत प्रतिशत सिंचित होगा और तमाम सुविधाएं होगी उस समय किसी को यह संभव नहीं लगता था पर कमल जी पटेल एक जुझारू नेता है उनमें काम करने की एक ललक है 24 घंटे जनता की सेवा करने का सामर्थ उन्हें ईश्वर ने दिया है यह शक्ति वास्तव में उन्हें ईश्वर के द्वारा ही मिली है जिससे वह कठिन से कठिन परिस्थिति को भी सरल बना देते हैं हरदा को जिला बनने की मैं आज सभी को शुभकामनाएं देता हूं मैने वह समय बहुत ही नजदीक से देखा हरदा को जिला बनाने के अभियान में मैं कमल जी पटेल का कार्यकर्ता रहा इस बात पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा
वरिष्ट भाजपा नेता और गल्ला व्यापारी विजय सोमानी ने बताया आज हरदा और खिरकिया मंडी में आवाक देखकर ही अंदाजा लगा सकते है किसान तीन फसल ले रहे है निश्चित ही किसान और मजदूर संपन्न होंगे तो व्यापार भी चलेगा हरदा को जिला बनाने और पूर्णतः सिंचित करने में पूर्व कृषि मंत्री कमल जी पटेल का महत्व पूर्ण योगदान है आपके प्रयासों को नमन कमल जी पटेल ने विधायक बनते ही जो मूलभूत सुविधाएं मिलने की बात की थी वो सभी मिली है जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे है कमल पटेल
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप गौर ने बताया मैं आज हरदा जिले का किसान समृद्ध संपन्न हुआ है हरदा जिले में जो फसल पैदा होती है उस वजह से पूरे देश में पूरे मध्य प्रदेश में हरदा जिले की अपनी पहचान है मैं कमल जी पटेल का धन्यवाद देता हूं उनका संघर्ष रंग लाया और अभी भी आदरणीय भाई साहब हमेशा विकास की बात करते हैं और मुझे पूरा विश्वास है उनके नेतृत्व में हरदा जिला और आगे विकास करेगा और यहां के नौजवानों के भविष्य के लिए भी कमल जी पटेल चिंतित है और आगे भी उनका वह हरदा का विकास करते रहेंगे
इस तरह से देखा जाए को कमल पटेल को लोगो ने जन नेता के रूप के स्वीकार किया है और किसानो की समस्याओं के समाधान से पूरे मध्यप्रदेश में किसान नेता के रूप में कमल पटेल की अपनी अलग पहचान है आज कमल पटेल विधायक नही है फिर भी रोजाना सैकड़ों लोगो से मिलते है हरदा और गृह ग्राम बरंगा में मिलने वालो का तांता लगा रहता है और समस्याओं का समाधान भी होता है कमल पटेल के प्रति आम जनता का अटूट विश्वास है आज भी हरदा जिले के किसी भी गांव में कमल पटेल बिना पर्चा देखे 50 से 100 लोगो के नाम पुकारते है सभी परिवारों को नाम से जानते है और इसी इम्मीद में सभी लोग उनकी समस्या के समाधान की गारंटी होने पर उनके मुरीद है की भैया कम तो करवा ही देंगे वास्तव में हर व्यक्ति से गहरे लगाव और प्रेम स्नेह रखने के कमल पटेल में सभी गुण है जिससे वो संगठन और कार्यकर्ताओ के लिए भी माहौल को सरल सहज बना देते है कोई युवा हो या बुजुर्ग सभी उन्हे भैया कह कर ही बुलाते है








