मध्य प्रदेश
*हरदा रेलवे स्टेशन से लगी 35 दुकानों पर चला बुलडोजर*.. ..*(देखे वीडियो)* ….*बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियो कर्मचारी है मौजूद*









हरदा में अतिक्रमण के तहत रेलवे स्टेशन से लगी लगभग 35 दुकानों पर आज सुबह बुलडोजर चला है
रिपोर्ट:यश पांडे


उल्लेखनीय है हरदा का रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन के तहत स्वीकृत हुआ है और वहां निर्माण कार्य चल रहा है इसी के तहत हरदा नगर पालिका राजस्व विभाग ने कुछ दिनो पहले ही दुकानदारों को नोटिस दिया था
उल्लेखनीय है ये सभी दुकानें 50 से ज्यादा पुरानी है
अब दुकानें मलवे में तब्दील हो गई है ये करवाई के समय बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियो की उपस्तिथि थी








