मध्य प्रदेश

*मूंग उपार्जन के लिए 60 केन्द्रों पर 5 जुलाई तक करा सकते हैं पंजीयन*

 

 

*मूंग उपार्जन के लिए 60 केन्द्रों पर 5 जुलाई तक करा सकते हैं पंजीयन*

रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा 18 जून 2025/ राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के 36 मूंग उत्पादक जिलों में 8682 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग और 13 उड़द उत्पादक जिलों में 7400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उड़द उपार्जित की जाएगी। किसान मूंग उपार्जन के लिये 19 जून से 5 जुलाई तक पंजीयन करा सकेंगे। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने जिला उपार्जन समिति के निर्णय अनुसार जिले में मूंग उपार्जन के पंजीयन के लिये 60 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये है। जारी आदेश अनुसार हरदा तहसील में 14, हंडिया तहसील में 9, टिमरनी तहसील में 13, रहटगांव तहसील में 8, खिरकिया तहसील में 7 तथा सिराली तहसील में 9 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है।
उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि मूंग उपार्जन के लिये हरदा तहसील में जो पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है, उनमें सेवा सहकारी समिति अबगांवखुर्द-1, अबगांवखुर्द-2, बालागांव-1, बालागांव-2, भुवनखेड़ी, गहाल, मसनगांव-1, मसनगांव-2, मोहनपुर, पलासनेर-1, पलासनेर-2, रूपीपरेटिया-1, रूपीपरेटिया-2 तथा दि हरदा किसान विपण सहकारी समिति हरदा शामिल है। इसी प्रकार हंडिया तहसील में जो पंजीयन केन्द्र बनाये गये है, उनमें सेवा सहकारी समिति अबगांवकला, धनगांव, हंडिया, खेड़ा, मांगरूल, नांदरा, पीपलघटा, सोनतलाई-1 तथा सेवा सहकारी समिति सोनतलाई-2 शामिल है।
उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि मूंग उपार्जन के लिये टिमरनी तहसील में जो पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है, उनमें सेवा सहकारी समिति पोखरनी-1, पोखरनी-2, छिदगांवमेल-1, छिदगांवमेल-2, मनियाखेड़ी-1, मनियाखेड़ी-2, रूंदलाय, तजपुरा, बाजनिया, गोंदागांवकला, करताना, गोंदागांवखुर्द तथा किसान विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी समिति मर्या. टिमरनी शामिल है। इसी प्रकार रहटगांव तहसील में जो पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये हैं, उनमें सेवा सहकारी समिति आलमपुर-1, आलमपुर-2, रहटगांव-1, रहटगांव-2, टेमागांव, राजाबरारी, रवांग व सोडलपुर शामिल है।
उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि मूंग उपार्जन के लिये खिरकिया तहसील में सेवा सहकारी समिति बारंगा, मोरगड़ी-1, मोरगड़ी-2, मांदला, खमलाय, चौकड़ी व धनवाड़ा सहकारी समिति आलमपुर-1, आलमपुर-2, रहटगांव-1, रहटगांव-2, टेमागांव, राजाबरारी, रवांग व सोडलपुर तथा सिराली तहसील में सेवा सहकारी समिति बेडियाकला, दीपगांवकला, जुनापानी, पीपल्या मकड़ाई, रहटाकला-1, रहटाकला-2, सिराली-1, सिराली-2 तथा सेवा सहकारी समिति सोमगांवकला को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!