*मानसून की दस्तक के साथ ही बीज विक्रेताओं की दुकानों पर उमड़ी भीड़*….*किसानो ने की सोयाबीन की बोनी*









15 जून से मध्यप्रदेश के कई जिलों में वारिश हुई है और आगे भी वारिश का अनुमान है हरदा जिले में भी प्रायः सभी जगह मानसूनी बारिश के आसार है किसान 15 जून के आस पास की वारिश पर विश्वाश भी करते है मौसम वैज्ञानिक आगे भी लगातार वारिश बता रहे है इसी के साथ हर जगह बीज विक्रेताओं की दुकान पर भारी भीड़ देखी गई …

सभी को आगे अच्छी वारिश का अनुमान है हरदा जिले में बहुत से गांवों में सोयाबीन की बोनी किसान कर रहे है
मध्यप्रदेश में मानसून का इंतजार खत्म हो गया है। आज मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी। दक्षिण-पश्चिम मानसून बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर के रास्ते प्रदेश में पहुंचा। इस बार मानसून 1 दिन लेट है। पिछली बार 6 दिन की देरी से 21 जून को आया था। प्रदेश में मानसून के प्रवेश की सामान्य तारीख 15 जून है। चूंकि, इस बार देश में मानसून 8 दिन पहले ही आ गया था। इसलिए संभावना थी कि एमपी में यह जून के पहले सप्ताह में ही आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
















