मध्य प्रदेश

*ग्राम कालधड़ के दूल्हे पदम सिंह राजपूत ने फलदान में बधू पक्ष से 1 लाख रुपए की राशि का टीका न लेकर दूल्हे ने केवल श्रीफल एवं 11 रुपए की राशि स्वीकार कर समाज में एक आदर्श उपस्थित किया।*

ग्राम कालधड़ के दूल्हे पदम सिंह राजपूत ने फलदान में बधू पक्ष से 1 लाख रुपए की राशि का टीका न लेकर दूल्हे ने केवल श्रीफल एवं 11 रुपए की राशि स्वीकार कर समाज में एक आदर्श उपस्थित किया।

रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया नगर के अग्रवाल मेरिज गार्डन में शनिवार को ग्राम कालधड़ के दूल्हे राजा पदम सिंह पिता भागवत सिंह राजपूत ने अपनी शादी में दिए गए फलदान में टीका स्वरूप में 1लाख रुपए की राशि को न लेकर केवल उपहार स्वरूप 11रूपये ओर श्रीफल लेकर एक आदर्श उपस्थित प्रस्तुत किया जिससे समाज में जागरूकता आए। दूल्हे राजा ने बताया
नकवाड़ा निवासी संतोष सिंह पिता गजराज सिंह इरलावत द्वारा दी गई 1लाख रुपए की राशि नही ली मेने सिर्फ श्रीफल एवं 11रुपए स्वीकार किए हैं
ग्राम के कालधड़ सरपंच ओम मुछाला ने भी सभी समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भाई पदम राजपूत जैसे सभी युवाओं को टीका की राशि से परहेज करना चाहिए ताकि बधू पक्ष के परिवार को महंगाई से राहत मिले।
पूर्व मंडल अध्यक्ष गोलू राजपूत एवं युवा समाजसेवी,व्यापारी आशीष समदड़िया ने कहा कि पदम राजपूत का यह कार्य समाज में एक आदर्श उपस्थित करेगा।साथ ही अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी ताकि लड़की पक्ष पर अतिरिक्त भार न हो पाए।
दूल्हे पदम ने कहा कि हमने भी 4 बहनो की शादी की पारिवारिक परिस्थिया नाजुक थी।उस समय मैने संकल्प किया था कि मेरी शादी में लाखों रुपए का टीका न लेते हुए श्रीफल एवं 11रुपए लेकर बधू पक्ष का सम्मान रखूंगा उसी संकल्प को आज पूरा किया मुझे भी बहुत अच्छा लगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!