*मूंग खरीदी को लेकर किसानो ने कमल पटेल से की मांग* *मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लिखा पत्र* …….









*मूंग खरीदी को लेकर सैकड़ो किसान मिले पूर्व मंत्री कमल पटेल से*
रिपोर्ट:,यश पांडे





ग्रीष्मकालीन मूंग फसल समर्थन मूल्य पर उपार्जन के संबंध में आज हरदा जिले के किसान सैकड़ो की संख्या में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कमल पटेल से मुलाकात कर समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग रखी।
और किसानों में पूर्व मंत्री श्री पटेल से कहा की सरकार किसानों के मूंग समर्थन मूल्य पर नहीं खरीद रही है इस कारण से हम किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है क्योंकि मूंग काटकर निकाल ली गई है और आगामी फसल की तैयारी करना है क्योंकि अगर किसान मंडियों में मूंग फसल बेचने जाते हैं तो समर्थन मूल्य से कम में खरीदी होती है जिससे किसानों को आर्थिक रूप से 1500 से₹2000 का प्रति कुंटल घटा लग रहा है।
इसलिए हमारी आपसे मांग है की मूंग फसल का समर्थन मूल्य पर उपार्जन करवाये ताकि जो किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है उसे बचा जा सकता है।
वहीं किसानों ने पूर्व मंत्री श्री पटेल से कहा कि आपने कोरोनाकाल के समय जब पूरा देश संकट खड़ा था तब उस समय आपने नहरों में पानी छुड़वाकर मूंग फसल की बुवाई करवाई और समर्थन मूल्य पर मूंग फसल का उपार्जन करवाया जिससे किसने की आर्थिक स्थिति में सुधार आया जब आपने कोरोनाकाल में किसानों के बारे में सोचा और किसानों को समझा।
*किसानों की मांग मूंग खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने लिखा पत्र*
*मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पूर्व मंत्री कमल पटेल ने पत्र लिखकर मूंग खरीदी की मांग की*
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि पिछले कुछ वर्षों से हरदा जिले के साथ ही संपूर्ण मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की उपज बहुत अच्छी हो रही है जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
लेकिन वर्ष 2025-26 में ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर उपार्जन की कोई अधिकृत घोषणा नही होने से किसानों का मूंग कृषि उपज मंडियो में समर्थन मूल्य से नीचे कय किया जा रहा है। जिससे किसानो को प्रति क्विंटल 1500 से 2000 रूपये का नुकसान हो रहा है। जिससे के कारण किसानो को बड़ी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। अगर शासन स्तर पर ग्रीष्मकालीन मूंग समर्थन मूल्य पर कय की जाती है तो किसान की आय दोगुना हो जाएगी और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का किसानो की आय दोगुना करने का सपना पूर्ण होगा।
अतः निवेदन है कि किसान हित में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन करने की आवश्यक कार्यवाही कर दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें। सादर








