Uncategorized
*सांसद कार्यालय पर सांसद दर्शन सिंह ने की जनसुनवाई* *(देखे वीडियो)* *सांसद दर्शन सिंह चौधरी के जनता दरबार में हुआ लोगो की समस्या का समाधान …सांसद के प्रयासों को हो रही सराहना*


रिपोर्ट,;,यश पांडे
सांसद कार्यालय पर सांसद दर्शन सिंह ने की जनसुनवाई
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने रविवार को पिपरिया में सांसद कार्यालय पर जनसुनवाई की। पिपरिया सोहागपुर गाडरवारा उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से पधारे लोग अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जन सुनवाई में राजस्व विद्युत, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, रास्तों से समस्या से जुड़े 53 प्रकरण आए। सांसद ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
सांसद दर्शन चौधरी के जनता दरबार में बहुत भीड़ लगी रही सभी लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए थे
अंसद के प्रयासों को आम जनता सराहना कर रही है




