*आधुनिक तकनीके अपनाकर ही होगी कृषि विकसित*









आधुनिक तकनीके अपनाकर ही होगी कृषि विकसित ।
रिपोर्ट;,यश पांडे



भारत सरकार द्वारा विकसित संकल्प अभियान का संचालन खरीफ सीजन पूर्व 29 मई से 12 जून तक चलाया जा रहा है | अभियान के दौरान केंद्रीय एवं मध्य प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं के साथ साथ कृषको व वैज्ञानिकों का आपस मे संवाद किया जा रहा है | आज दिनांक 1.06.2025 को विकासखंड खिरकिया के ग्राम मुहालकला, पिपल्याभारत, एवं कालधड में अभियान के अंतर्गत शिविर लगाया गया ।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकीय संस्थान भोपाल के वैज्ञानिक डॉ. रमेश कुमार सहनी द्वारा उन्नत कृषि यंत्र जैसे सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, न्यूमेटिक प्लांटर, लेजर लैंड लेवलर, ब्रॉड बेड फॉर्मर कम प्लांटर, बंच क्रॉप हार्वेस्टर आदि मशीनों के बारे में बताया। उन्होंने ड्रोन के कृषि में विभिन्न उपयोग जैसे दवाओं का छिड़काव, उर्वरक का छिड़काव, पैदावार का अनुमान, बीमारी का अनुमान आदि के बारे में किसानों को जानकारी दी | कृषि विज्ञान केंद्र, हरदा के वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार बंकोलिया द्वारा किसानों को फसल विविधिकरण आगामी खरीफ फसल मक्का, सोयबीन एवं अरहर में बीजोपचार तकनीक, उन्नत किस्मे ,मिट्टी परीक्षण, प्राकृतिक खेती, पौध संरक्षण की जानकारी विस्तार से दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री टी आर चौहान ने विभागीय योजना के बारे में बताया। उद्यानिकी अधिकारी श्री गम्भीर जाट द्वारा उद्यानिकी विभाग की प्राधानमंत्री लघु सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । पशुपालन अधिकारी वर्षा शर्मा द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड और डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनू योजना के बारे में बताया ।कृषि विस्तार अधिकारी श्री दीपक रिछारिया , दीपक पचोरिया व आत्मा सें संजय गौर के द्वारा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी व कालधड़ सरपंच श्री ओमप्रकाश जी राजपूत द्वारा भी किसानो को सम्बोधित किया।इसी अभियान के तहत माननीय कलेक्टर महोदय हरदा श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देशन व उपसंचालक कृषि हरदा श्री जवाहर लाल कासडे के मार्गदर्शन में विकासखंड खिरकिया में 29.05.25 को बारंगी,बारंगा,बमनगांव 30 को खमलाय,सारंगपुर चौकड़ी 31 को बड़नगर नगावमाल ,मांदला 1.6.25 को मुहालकला पिपल्याभारत कालधड,2 को पड़वा,डेडग़ांव,टेम्लवादिमाल,3 को मकतापुर,प्रतापपुरा, जयमलपुरा,4 को मोरगड़ी,कुकडापनी,सोमगांवकला,5 को भगवानपुरा,सावलखेड़ा, जटपुरा,6 को रामटेक रैयत,पहतकला,कालकुण्ड 7 को राहटाक्ला,बेड़ियाकला,ढोलगांवकला,8 को आमासेल,लोलंगरा,नहलिकला,9 को जिनवानिया,खुदिया,जूनापानी मकडाई,10 को गोमगांव पटालदा,पिपल्या,11 को सांवरी, जमन्यखुर्द,आमाखाल,12 जामुखो, बावडिया नवीन,धनकार में आयोजित की जाएगी,,किसान भाइयों जनप्रतिनिधियों,से निवेदन है उक्त दिनांक में अवश्य पहुचे









