Uncategorized
*छोटी छीपानेर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ* …. *हरदा जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मेघा बांके ( प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ*) *एवं डॉ राजेश गुर्जर (कंसल्टिंग फिजिशियन कार्डियोलॉजिस्ट एवं डायबिटोलॉजिस्ट )* **ने मरीजों के हृदय ब्लड प्रेशर शुगर महिलाओं से संबंधित समस्याओं का निराकार किया*



दिनांक 25/05/25 छीपानेर तहसील में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 177 मरीजों के द्वारा स्वास्थ लाभ लिया गया। जिसमें मरीजों का शुगर ,ब्लडप्रेशर, हृदय और महिलाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में हरदा जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक *डॉ मेघा बांके ( प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ*) एवं *डॉ राजेश गुर्जर (कंसल्टिंग फिजिशियन कार्डियोलॉजिस्ट एवं डायबिटोलॉजिस्ट )* उपस्थित थे । जो वर्तमान में विनायक मेडिकेयर डे केयर फैमिली क्लीनिक पर सेवाएं दे रहे है।





