*ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के सम्मान में कल निकलेगी तिरंगा यात्रा* …..*पूर्व विधायक संजय शाह ने की सभी से यात्रा में शामिल होने की अपील की*… *(देखे वीडियो)* ..*वरिष्ट भाजपा नेता जगदीश सोलंकी ने पहट मंडल की बैठक में सभी को से बड़ी संख्या में आने को कहा*









रिपोर्ट:, यश पांडे


दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ युद्ध में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और दुश्मन को उसके घर में मारा इसी के चलते भारतीय सेना के पराक्रम की चारो तरफ तारीफ हो रही है
पूर्व विधायक संजय शाह ने कल नेहरू स्टेडियम हरदा से दोपहर 2:30 निकलने वाली तिरंगा यात्रा में सभी को बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया
देखे वीडियो
पहट मंडल की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता जगदीश सोलंकी ने सभी को संबोधित करते हुए सेना के पराक्रम की प्रशंशा की ओर सेना के सम्मान में कल निकलने वाली तिरंगा यात्रा का महत्व बताया और कहा प्रत्येक घर से कम से कम एक व्यक्ति जरूर आए जगदीश सोलंकी ने सभी से बड़ी संख्या में आने का आग्रह किया
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लड्डू पटेल सहित, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए








