*हरदा पुलिस को ITSSO पोर्टल पर मिली दूसरी रैंक 90.53% प्रदर्शन के साथ महिला अपराध मामलों में उत्कृष्ट कार्य*…..*एसपी अभिनव चौकसे ने सभी पुलिसकर्मियों को दी शुभकनाए*











रिपोर्ट:,यश पांडे
जिला मुख्यालय हरदा दिनांक 15.05.2025
*हरदा पुलिस को ITSSO पोर्टलरिपोर्ट पर मिली दूसरी रैंक 90.53% प्रदर्शन के साथ महिला अपराध मामलों में उत्कृष्ट कार्य*
महिला संबंधित अपराधों जैसे यौन उत्पीडन ,छेडछाड, की जांच और निदान में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए हरदा जिला पुलिस ने ITSSO (Investigative Tracking System for Sexual Offences) पोर्टल पर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह रैंकिंग महिला एवं बाल यौन अपराधों की समयबद्ध जांच, चार्जशीट की समयसीमा में फाइलिंग और कानूनी प्रक्रियाओं के सही अनुपालन के आधार पर दी जाती है।
हरदा जिले में वर्षभर में कुल 106 महिला अपराध संबंधी प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें से 96 मामलों में समयबद्ध जांच कर चार्जशीट प्रस्तुत की गई । इस दौरान हरदा पुलिस ने 90.53 प्रतिशत का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के 52 जिलों में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक हरदा श्री अभिनव चौकसे कहा कि *इस उपलब्धि में प्रमुख योगदान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला प्रकोष्ठ, विवेचना अधिकारी एवं तकनीकी टीम का रहा है, जिन्होंने गंभीरता से मामलों की निगरानी एवं कार्रवाई सुनिश्चित की साथ ही हम हर महिला को यह भरोसा दिलाते हैं कि उनकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, और हर शिकायत पर पुलिस तत्परता से कार्रवाई करेगी, जिससे कि हर महिला स्वयं को सुरक्षित और सशक्त महसूस करे।*
प्रदेश में खरगोन जिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, परंतु हरदा की निरंतर प्रगति यह दर्शाती है कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।








