*अखबारों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें* *कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये निर्देश*

*अखबारों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें*
*कलेक्टर श्री जैन ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये निर्देश*
रिपोर्ट:यश पांडे
हरदा 28 अप्रैल 2025

/ विभिन्न समाचार माध्यमों से जिन समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण किया जाता है, उनके संबंध में अधिकारीगण स्वप्रेरणा से त्वरित कार्यवाही करें और नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, संजीव नागू तथा सुश्री रजनी वर्मा के साथ-साथ हरदा और टिमरनी के एसडीएम एवं अन्य जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बैठक में गत एक सप्ताह में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समस्याओं से संबंधित समाचारों पर अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिये कि प्रकाशित समस्याओं के निराकरण के संबंध में पालन प्रतिवेदन भेजें।




