*जन जागृति मंच के सदयो ने स्वर्गीय नवीन तापड़िया के स्मृति में रेलवे स्टेशन पर स्थापित निशुल्क पाऊं में जल सेवा दी*….*(देखे वीडियो)*
















खिरकिया नगर के प्रमुख सेवाभावी तापड़िया परिवार के द्वारा स्व. नवीन तापड़िया की स्मृति में विगत 13 वर्षों से स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर स्थापित निशुल्क प्याऊ के माध्यम से आज 27/04/25 सत्तू अमावस्या के पावन पुनीत दिन नगर में सामाजिक, सेवाभावी एवं परोपकारी कार्यों के उद्देश्यों को लेकर नवगठित गैर राजनैतिक संगठन “जन जागृति मंच ” के सदस्यों द्वारा आज स्थानीय रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर हैदराबाद -हिसार एक्सप्रेस, पठानकोट एक्सप्रेस एवं कुशीनगर एक्सप्रेस के यात्रियों को शीतल जल की सेवा की गयी.. यात्रियों ने शीतल जल से अपनी भीषण गर्मी में शीतल जल से अपनी प्यास बुझाई और सभी की इस कार्य हेतु सराहना की.
इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश जी तापड़िया, घनस्याम जी दरगड़ एवं जन जागृति मंच के सर्वश्री कमलनयन काबरा, जय पटेल, गणेश श्रीवास, विनय भंडारी, राजेश मालू, गोलू अग्रवाल, रमाशंकर गोदारा, दुर्गा दास पाटिल, अजीत राजपाल, गोलू दरबार,नर्मदेश मिश्रा, रितेश माहेश्वरी, रामशंकर गौर, श्याम तापड़िया, राजा राजपूत, भगवान वासले ने अपनी सेवाएं दी.








