*एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत सहजन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*








एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत सहजन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


खंडवा, 16अप्रैल 2025 – श्रीमान कलेक्टर महोदय जी खंडवा के आदेश तथा जिला आयुष अधिकारी के निर्देशानुसार देवारण्य योजना के अंतर्गत “एक जिला एक उत्पाद – सहजन” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम रोशनी स्थित प्रतिज्ञा महिला आजीविका संकुल स्तरीय संगठन कार्यालय मे किया गया
इस प्रशिक्षण में आयुष विभाग से नोडल अधिकारी डा श्री जी एस तावडे डा संतोषी पाटीदार डा इश्वर पूरिया तथा कृषि विज्ञान केंद्र से डा रश्मी शुक्ला जी डा शुक्ला सर उद्यनकी विभाग से महेश पाटीदार जी एवं सभी अधिकारियों ने सहजन की महत्ता, औषधीय गुण, उत्पादन तकनीक एवं इसके प्रसंस्करण पर विस्तृत जानकारी दी सभी अधिकारियो ने जिले में सहजन की खेती को बढ़ावा देने की रणनीतियों एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रतिभागियों को दी।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी लगभग 30 __ महिलाओं किसानों ने हिस्सा लिया और सहजन की खेती, उत्पादन, प्रसंस्करण तथा विपणन के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयुष विभाग के श्री नारायण ओचट एवं का विशेष योगदान रहा। इस प्रशिक्षण से जिले में सहजन को एक महत्वपूर्ण आजीविका साधन के रूप में विकसित करने की दिशा में सकारात्मक पहल हुई है।
प्रशिक्षक =04
स्वयं सहायता समूह=30
FPO व कृषक=15








