*हरदा जिले को हमने शत प्रतिशत सिंचित करवाया है * …..*भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में हरदा जिले में हुए है करोड़ों के विकास कार्य* …. ..*कांग्रेस विधायक आर के दोगने के आरोपों का कमल पटेल ने प्रेस कान्फ्रेस कर किया पलटवार* .. …..*.(देखे वीडियो)*……..*कांग्रेस विधायक दोगने पर जमकर बरसे कमल पटेल*








रिपोर्ट:,यश पांडे
हरदा भाजपा कार्यालय कमल कुंज में हुई प्रेस कांफ्रेंस
देखे वीडियो

कांग्रेस विधायक आर के दोगने ने प्रेस नोट जारी कर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल पर आरोप लगाए थे के ये विकास कार्यों का झूठा श्रेय ले रहे है ..
।
इसके बाद आज हरदा स्तिथ कमल कुंज में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस विधायक आर के दोगने के आरोपों का पलटवार किया गया …विधायक आर के दोगने पर जम कर वरसे कमल पटेल उन्होंने कहा हमने हरदा जिले को शत प्रतिशत सिंचित कराया है शाहिद ईलाप सिंह उद्वहन सिंचाई योजना मैने ही स्वीकृत कराई है …पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के कार्यकाल में करोड़ों के विकास कार्य हो रहे है जो हम आम जन तक पहुंचा रहे है कांग्रेस ने कुछ नहीं किया 15 _20 सालो से भाजपा की सरकार है …पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले में सड़को का जाल और नहरों से सिंचाई की सौगात के बारे में बताया और कहा भाजपा सरकार में हरदा को सीएम राइज स्कूल और पीएम श्री एक्सलेंस कोलेज की हमने सौगात दी है…
प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश बादर भी उपस्थित थे









