*आज पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने अपने खेत में ट्रैक्टर चलाकर शाश्वत योगिक प्राकृतिक खेती प्रारंभ की*….*(देखे वीडियो)* *ग्रह ग्राम बरंगा अपने खेत से शाश्वत योगिक प्राकृतिक खेती पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने प्रारंभ की* *प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माध्यम से पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने अपने खेत से शाश्वत योगिक प्राकृतिक खेती प्रारंभ की*







*आज पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने अपने खेत में ट्रैक्टर चलाकर शाश्वत योगिक प्राकृतिक खेती प्रारंभ की*
*ग्रह ग्राम बरंगा अपने खेत से शाश्वत योगिक प्राकृतिक खेती पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने प्रारंभ की*
*प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माध्यम से पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने अपने खेत से शाश्वत योगिक प्राकृतिक खेती प्रारंभ की*
रिपोर्ट:यश पांडे
हरदा/भोपाल 15/04/2025*




आज मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कमल पटेल ने अपने ग्रह ग्राम बारंगा अपने खेत से शाश्वत योगिक प्राकृतिक खेती की शुरुआत की पूर्व मंत्री श्री पटेल ने बताया कि आज का दिन मेरे लिए मेरे परिवार के लिए मेरे गांव के लिए मेरे जिले के लिए मेरे प्रदेश के लिए और मेरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहने और भाई मेरे ग्रह ग्राम बारंगा मेरे घर और मेरे खेत पर पहुंचे इनसे जो चर्चा हुई थी और मेरा भी सपना था माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश में प्राकृतिक खेती के लिए आव्हान किया और प्राकृतिक खेती प्रारंभ करवाई लेकिन हमारे ऋषि मुनियों ने प्राकृतिक खेती के साथ-साथ शाश्वत योगिक खेती भी हमारे ऋषि मुनियों ने पहले की है वह फिर से प्रारंभ हो इसलिए आज मेरे खुद के निवास स्थान ग्रह ग्राम बारंगा मेरे खेत से फिर से प्राकृतिक खेती शुरू की आज हमने मूंग की खेती प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहनों एवं भाइयों के माध्यम से शाश्वत योगिक खेती प्रारंभ की है आज हमने भी मूंग के बीज अपने हाथों से डाले हैं आज यहां से शुरुआत हुई है आज तो हमने एक बीच हमने हमारे खेत घर से डालकर प्रारंभ किया है लेकिन यह पूरे गांव में पूरे क्षेत्र में पूरे तहसील में और पूरे जिले में पूरे प्रदेश और पूरे देश में फैले ताकि हमारी मिट्टी भी बचे पर्यावरण बच्चे और लोगों का जीवन बचे क्योंकि पेस्टिससाइज और रासायनिक अंधाधुंध प्रयोग से खेत भी खराब हो रहे हैं मिट्टी भी खराब हो रही है पर्यावरण भी दूषित हो रहा है और लोगों का जीवन बिगाड़ रहा है कैंसर की बीमारियां बढ़ रही है आपने देखा हरित क्रांति में पंजाब में आज यह स्थिति है की बठिंडा जिले से कैंसर ट्रेन चलती है पूरा वातावरण ही जहरीला हो गया है और हरदा जिले में भी अंधाधुन पेस्टिसाइड और रासायनिक दवाइयां का उपयोग होने से यहां भी कैंसर के पेशेंट दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं जब मैं पहली बार 1993 में विधायक बना था जब मेरे पास दो-चार कैसे आते थे कैंसर के लेकिन आज प्रतिदिन 5 – 10 केस आते हैं तो उसकी बहुत चिंता है हमको और इसलिए लोगों का जीवन बचाना भविष्य बचाना खेती बचाना मिट्टी बचाना पर्यावरण बचाना है तो हमको हमारे पुराने प्राकृतिक खेती और शास्वत योगीक खेती और आना पड़ेगा इसकी शुरुआत आज हमने की है मैं धन्यवाद देता हूं हमारी बहनों को हमारे भईयाओं को प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हमारे सभी साथियों को कि उन्होंने हमारे को प्रेरित किया और आज हमने यहां से शुरू किया है जब आज मैंने किया जब हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा जब हम किसी काम की शुरुआत करेंगे तो दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं तो आज हमने यहां से शुरुआत की है इसे धीरे-धीरे बढ़ाएंगे और पूरे जिले को प्राकृतिक और शास्वत योगीक खेती मैं परिवर्तित करेंगे ताकि लोगों का जीवन बचे पर्यावरण बचे अच्छा वातावरण हम देकर जाए ताकि आप अपना जीवन सार्थक हो सके।








