*विश्व नवकार दिवस पर कल खिरकिया में भी होगा आयोजन*







विश्व नवकार दिवस पर कल खिरकिया में भी होगा आयोजन
रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया। कल 9 अप्रैल बुधवार को विश्व नवकार दिवस के अवसर पर खिरकिया में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम सकल जैन समाज के बैनर तले श्वेतांबर जैन मांगलिक भवन में सुबह 8 बजे से 9.45 बजे तक होगा।इस आयोजन में सर्व समाज की भी सहभागिता रहेगी।इस अवसर पर प्रवचन प्रभावक संत श्री गुलाब मुनिजी मसा की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी श्री प्रियंका श्रीजी मसा आदि ठाना 5 का भी सानिध्य प्राप्त होगा।इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए रविवार रात को सकल जैन समाज की बैठक रखी गई थी।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चूंकि नवकार महामंत्र केवल जैन धर्म तक सीमित नहीं है, बल्कि संपूर्ण मानवता के कल्याण का महामंत्र है। यह प्रेम, शांति और अहिंसा का संदेश देता है, जिसे आज के युग में सभी को अपनाने की आवश्यकता है।नवकार महामंत्र का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक महत्व है,यह मंत्र सकारात्मक ऊर्जा, शांति और विश्व कल्याण का प्रतीक है।इसलिए इस महामंत्र के आयोजन में सार्वजनिक सहभागिता आवश्यक है।ताकि
अधिक से अधिक लोग नवकार महामंत्र के महत्व को समझें और इसे अपने जीवन में अपनाएं।
महावीर जन्मकल्याणक पर निकलेगी संयुक्त शोभायात्रा
सकल जैन समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 अप्रैल गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर श्वेतांबर एवं दिगम्बर जैन समाज की शोभायात्रा संयुक्त रूप से निकाली जाएगी। शोभायात्रा श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू होगी, जो रेलवे लाइन पार कर गाँधीचौक, गुरुद्वारा, श्वेतांबर जैन मंदिर, शनि मंदिर चौराहा, होते हुए वापिस रेलवे फाटक क्रास कर पीपल चौराहा, महाकाल चौक, अखंड भारत चौक, मंडी होते हुए वापिस श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आकर समाप्त होगा।बैठक में श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन मुणोत, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन गोलू, समाज के वरिष्ठ रमेशकुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन, चंपालाल भंडारी, कैलाश चंद जैन,निर्मल जैन विनायक, राजेश मेहता,आशीष समदड़िया, धनन्जय जैन, विक्रम नागड़ा, अभिषेक जैन जिम्मी,अंशुल जैन, विमलचंद रांका,अनूप जैन, विनोद जैन,सिद्धार्थ विनायक,मुकेश भंडारी, अभिषेक जैन बबलू, पंकज भंडारी, विजय कोचर, रीतेश रांका, सुनील जैन आदि उपस्थित थे।








