मध्य प्रदेश
*निक्षय मित्र डॉ. एच पी सिंह ने 25 टीबी मरीजो के उपचार की जिम्मेदारी ली*







निक्षय मित्र डॉ. सिंह ने 25 टीबी मरीजो के उपचार की जिम्मेदारी ली*
रिपोर्टर:यश पांडे

हरदा 4 अप्रैल 2025/ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने निक्षय मित्र बनकर 25 टीबी मरीजों को गोद लिया। उन्होने मरीजों को फूड बास्केट वितरित की तथा मरीजों को पूर्ण उपचार कराने की सलाह दी। डॉ. सिंह ने सभी मरीजों से टीबी चैम्पियन बनकर संभावित व्यक्तियों की टीबी जांच कराने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ. मृत्युंजय सिंह गेहलोत, आशीष साकल्ले सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।









