मध्य प्रदेश
*गुजरात पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में जान गंवाने वाले मजदूरों को जीतू पटवारी देंगे श्रद्धांजलि*..*7 अप्रैल को हंडिया दौरे पर आएंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष*







*म.प्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी मजदूर भाईयों को श्रध्दांजली अर्पित करेगें*
रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दिनांक 07/04/2025 को संदलपुर होते हुए हंडिया पधारेंगे जहां पर वह गुजरात के बनासकांठा के नजदीक डीसा में पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दु:खद घटना में मृत हुए मजदूर भाइयों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे एवं उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।








