मध्य प्रदेश

*सिंचाई परियोजना में छूटे गांव और टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचाना करें सुनिश्चित:-कमल पटेल,* ..*(देखे वीडियो)*… … *टेल क्षेत्र में सिंचाई नहर को लेकर कुछ तकनीकी पहलुओं पर* *कमल पटेल ने ध्यानाकर्षण किया और अधिकारियों से की चर्चा* ….. *:-शहीद ईलाप सिंह और मोरंड गंजाल परियोजना का काम शीघ्र पूर्ण कराने को लेकर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने भोपाल में जल संसाधन विभाग व एनवीडीए के अतिरिक्त मुख्य सचिव से की भेंट*

 

सिंचाई परियोजना में छूटे गांव और टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचाना करें सुनिश्चित:-कमल पटेल,*
*:-शहीद ईलाप सिंह और मोरंड गंजाल परियोजना का काम शीघ्र पूर्ण कराने को लेकर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने भोपाल में जल संसाधन विभाग व एनवीडीए के अतिरिक्त मुख्य सचिव से की भेंट

 

रिपोर्टर:यश पांडे

देखे वीडियो

तकनीकी पहलुओं पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल

रिपोर्टर:यश पांडे

 

हरदा:

हरदा जिले की कृषि भूमि को शत प्रतिशत सिंचित करने के लिए प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तत्कालीन कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ शहीद ईलाप सिंह सिंचाई परियोजना और मोरन गंजाल सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया गया था। इन दोनों परियोजना में टेल क्षेत्र तक पानी पहुँचे इस संबंध में बुधवार को प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने भोपाल के वल्लभ भवन में जल संसाधन विभाग व एनवीडीए के अतिरिक्त मुख्य सचिव और एनवीडीए के उपाध्यक्ष राजेश राजौरा से मुलाक़ात की और बैठक लेकर चर्चा की। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने दोनों परियोजना का काम शीघ्र पूर्ण करने और जो गांव शहीद ईलाप सिंह सिंचाई योजना में छूट गए हैं या तवा नहर से टेल में आते हैं परन्तु पानी नहीं पहुंचता है। उन गांव की जमीनों को कमांड क्षेत्र से हटाकर शहीद ईलाप सिंह उद्धवहन परियोजना में पाइप लाइन से जोड़ा जाए।

उदाहरण के लिए खिरकिया तहसील के बारँगा, बारंगी, हिवाला, बमनगांव, काळ्याखेड़ी, चौकड़ी, नर्मदा किनारे के हंडिया तहसील के गाँवों को एनवीडीए की शहीद ईलाप सिंह सिंचाई पाइपलाइन योजना में शामिल करने को लेकर विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिए। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव बताया कि कुछ गांव ऐसे हैं जहां 75% पाइपलाइन से 25% तवा से पानी पहुंच रहा हैं। इन्हे शत प्रतिशत पाइपलाइन से पूर्ण करना है। पूर्व कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं का जल्दी काम पूर्ण हो जाए। ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने लगे और जो हमारा सपना था, हरदा का प्रदेश का पहला शत प्रतिशत सिंचित जिला बनाने का पूरा हो सकें। इस दौरान जल संसाधन विभाग के इंजीनियरिंग सदस्य अभियांत्रिकी एचआर चौहान, परियोजना के एसडीओ अंकित दलाल भी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही परियोजनाओं का काम पूर्ण कराएंगे और एक विभाग दल भी सर्वे करने हरदा जिले में भेजेंगे। यह सर्वें दल आपके नेतृत्व में सर्वें का कार्य करेगा। गौरतलब हैं कि इन दोनों सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदेश के तत्कालीन कृषि मंत्री कमल पटेल ने शासन से स्वीकृत कराई थी। हरदा जिले को शत प्रतिशत सिंचित करना ही कमल पटेल का सपना है।

सपना हुआ साकार….
अब हर घर में खुशियां लेंगी आकार
…किसान करेंगे पूर्व मंत्री कमल पटेल का सम्मान

किसानो ने किया आभार व्यक्त

कृषि मंत्री कमल पटेल
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराजसिंह चौहान, मध्यप्रदेश के यशस्वी कृषि मंत्री हम सब के लाडले नेता माननीय कमल पटेल जी के भागीरथी प्रयासों से हरदा जिले को 100% सिंचित करने का सपना हुआ साकार..
शहीद इलापसिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के बजट में 720 करोड़ रूपए 118 ग्रामों के लिए स्वीकृत होने के खुशी के अवसर पर शहीद ईलापसिंह की धरती ग्राम साल्याखेडी तहसील हंडिया में क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति के किसानों द्वारा दिनाँक 06 मार्च 2023 दिन सोमवार को दोपहर 1:00 बजे हम सब के लाडले नेता कमल पटेल का नागरिक अभिनन्दन ,स्वागत, सम्मान एवं तुलादान करने का भव्य कार्यक्रम रखा गया है जिसमें आप जिसमे सभी को सादर आमंत्रित किया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!