मध्य प्रदेश

*युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ने खिरकिया नगर परिषद पर अमृत 2 योजना में छीपावड़ तालाब के सौंदर्यीकरण का काम शुरू नही करने का मुद्दा उठाया*…… *खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा ने कहा अमृत 2 योजना के तहत तलाब के सौंद्रीयकरण के लिए ठेकेदार द्वारा ले आउट डाल दिया गया है काम कल से शुरू हो रहा है*…..*दो साल से लगातार हम अटल सरोवर तालाब का गहरीकरण करवा रहे है*

 

 

*प्रेस नोट*

युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ने एक प्रेस नोट जारी कर नगर परिषद खिरकिया पर अमृत 2 योजना मे खिरकिया नगर परिषद मे स्थित छिपावड तालाब जिसे अटल सरोवर भी कहा जाता के सौंदर्यकरण के लिए आये 67 लाख रूपये खर्च न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि खिरकिया कि भाजपा शासित नगर परिषद अपने आपसी झगड़ो मे उलझी हुई है जिसकी वजह से नगर मे विकास कार्यो के लिए आई हुई राशी का सही तरिके से उपयोग नहीं हो पा रहा है
अमृत 2 योजना के अंतर्गत पिछले 6 महीनो से नगर परिषद के पास राशि पड़ी हुई है परन्तु तालाब पर कोई कार्य ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है आगामी महीनो मे बारिश शुरु हो जाएगी जिससे कार्य चार महीने ओर लेट हो जायेगा इसकी वजह से विकास कार्य के लिए आई हुई राशी लेप्स होने कि संभावना है ।
नगर परिषद के निकम्मे पन का इससे बड़ा ओर क्या उदाहरण होगा कि पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक तीन इंजन की सरकार होने के बाद भी परिषद खुद से कोई बजट शहर के लिए स्वीकृत नहीं करा पाई अब जो शासन का पैसा आया है उसी का उपयोग छः महीने से नहीं कर पाई नगर आज भी विकास का सपना देख रहा है जिस उद्देश्य से पूर्ण बहुमत की परिषद बनी थी तो शहर वासियों को उम्मीद बंधी थी कि शहर में अब कोई बड़े काम होंगे मगर हालत ये है कि रोड नली तक ही सीमित हो गई परिषद पिछले साल में जितने निर्माण हुए उसमें भी भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगे है जो रोड एक साल पहले बने वो उखड़ चुके है ऐसे में परिषद से क्या उम्मीद रखी जाए ।
ब्लॉक युवक कांग्रेस युवा अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ने कहा कि अगर आगामी सात दिनों के भीतर नगर परिषद के द्वारा छिपावड तालाब मे कार्य तेज गति से प्रारम्भ नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस के द्वारा खिरकिया नगर परिषद का घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रसाशन कि होंगी


……..

खिरकिया नगर परिषद द्वारा दिए गए ले आउट के फोटो

हमने ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत महेद्रा सिंह खनूजा से बात की है उन्होंने कहा छीपावड़ का अटल सरोवर तालाब खिरकिया नगर परिषद के ड्रिम प्रोजेक्ट में से एक है हमने भाजपा सरकार में अपने प्रयासों से इसे अमृत 2 योजना में स्वीकृत कराया है

पूर्व में हमने काम ना शुरू करने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया था जिसके परिणाम स्वरूप ले आउट डल चुका है

इसी सप्ताह से तलाब के सौंद्रीयकरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा पिछले दो सालों से हम लगातार जनभागीदारी के सहयोग से भी अटल सरोवर तालाब का गहारीकरण करवा रहे है जिससे इसमें 12 माह पर्याप्त जल रहता है
…..जो कार्य हमारी भाजपा परिषद के द्वारा पहले से स्वीकृत किए जा चुके है कांग्रेस उसी में कमी निकाल रही है जो गलत है केंद्र से लेकर राज्य में भाजपा की सरकार है मैं ये पूर्व विश्वाश के साथ कहती हु खिरकिया के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!