दुनिया
*न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर भारत के चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमाने के बाद* *पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अपना गुस्सा उतारा*.. . *कहा होस्ट करने के बाद भी पाकितान का कोई बंदा नहीं था*….*(देखे वीडियो)*








चैंपियन ट्राफी में भारत ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर शानदार जीत दर्ज की है
भारत ने इसके पहले पाकिस्तान को हराकर आगे सीरीज में अपनी जगह बनाई थी
उल्लेखनीय है की चैंपियन ट्राफी को पाकिस्तान ही होस्ट कर रहा था ऐसे में जब फाइनल मैच हुआ था तब पाकिस्तान की तरफ से ट्राफी देते समय कोई प्रतिनिधि मौजूद नही था
इस बात को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आड़े हाथों लिया है
देखे वीडियो
शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि जब पाकिस्तान सीरीज को होस्ट कर रहा था तो फाइनल मैच में सीरीज के वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई मौजूद नही था…..







