*रायसेन से हुआ ‘नक्शा’ पायलट परियोजना का शुभारंभ*





रायसेन से हुआ ‘नक्शा’ पायलट परियोजना का शुभारंभ



होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि रायसेन की पावन धरा से ‘नक्शा’ पायलट परियोजना का शुभारंभ हुआ। इस अवसर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधिवत ‘नक्शा’ पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। सांसद श्री चौधरी ने बताया कि केन्द्रीय भूमि संसाधन विभाग ने डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत शहरी सर्वेक्षण ‘नक्शा’ पायलट परियोजना केवल रायसेन या मध्यप्रदेश का कार्यक्रम नहीं है। वरन यह 23 राज्य और 3 केंद्र शासित सहित संपूर्ण देश का नक्शा कार्यक्रम है जिसको लॉन्च किया गया। यह योजना ड्रोन, सैटेलाइट और उन्नत तकनीक (GIS, जियोलॉजिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम) की मदद से शहरी इलाकों की जमीन का सर्वे करेगी। इससे सरकारी रिकॉर्ड में जमीन से जुड़ी जानकारी सही और अपडेट रहेगी। इस अवसर पर “नक्शा” कार्यक्रम की गाइडबुक और नागरिकों को मिलने वाले लाभों की जानकारी देने वाले फ्लायर का भी विमोचन किया।








