*प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेंद्रमुनिजी म. सा. का 38 वां दीक्षा दिवस जप-तप से मनाया गया।*






प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेंद्रमुनिजी म. सा. का 38 वां दीक्षा दिवस जप-तप से मनाया गया।


खिरकिया आचार्य प्रवर पूज्य गुरूदेव श्री उमेशमुनिजी म. सा. के सुशिष्य प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेंद्रमुनिजी म. सा. का 38 वां दीक्षा दिवस शुक्रवार को जप, तप, त्याग, तपस्या, गुरुदेव के गुणानुवाद एवं सामायिक दिवस के रूप में मनाया गया ।
साथ ही आज अणुवत्स पूज्य श्री संयतमुनिजी म. सा. तथा पुण्य पुंज पूज्या महासती श्री पुण्यशीलाजी म.सा. का भी दीक्षा दिवस था। इस अवसर पर नवकार महामंत्र के जाप एवं श्रावक-श्राविकाओ ने अपने अपने स्थानों पर गुरु जिनेन्द्र चालीसा स्तुति का पाठ भी किया। प्रवर्तक श्री जी के संयमी जीवन की खूब-खूब अनुमोदना की। साथ ही अणुवत्स पूज्य श्री संयतमुनिजी, पुण्यपुंज पूज्या महासती श्री पुण्यशीलजी म.सा. के भी संयमी जीवन की खूब खूब अनुमोन किया श्रावक-श्राविकाओ को उपवास, आयंबिल, एकासन आदि विविध तप किए
सामूहिक रूप से चन्दबला श्राविका मंडल के तत्वाधान में निराश्रितों को भोजन कराया गया अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन केंद्र पहुंचकर लगभग आधा सैकड़ा निराश्रितों को भोजन कराया गया इस अवसर पर चंदन बाला श्राविका मंडल की स्थानीय प्रमुख प्रियंका सांड, वंदना विनायक्या, महावीर महिला मंडल की विजया रांका,सरोज बनबट, संध्या मेहता, सुनंदा कोचर, समता मेहता, पूर्वी श्रीश्रीमाल, बरखा मूणोत, नवयुवक मंडल अध्यक्ष विक्रम नागड़ा, आशीष श्रीश्रीमाल, विवेक विनायक्या, प्रियेश मेहता, लब्धी मुनोत सहित अन्य उपस्थित थे ।








