*सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर की भर्ती के लिए विकासखंड स्तर पर लगेंगे शिविर* *3 व 4 को टिमरनी तथा 5 व 6 को खिरकिया में लगेंगे शिविर*






*सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर की भर्ती के लिए विकासखंड स्तर पर लगेंगे शिविर*
*3 व 4 को टिमरनी तथा 5 व 6 को खिरकिया में लगेंगे शिविर*
हरदा 22 जनवरी 2025/

एस.एस.सी.आई. लिमिटेड नीमच द्वारा जिले में पात्र युवाओं के लिए सिक्युरिटी गार्ड व सुपवाईजर की भर्ती हेतु विकासखंड स्तर पर पंजीयन शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वी उत्तीर्ण, आयु 18 से 38 वर्ष ऊचाई 163 से.मी. से अधिक, वजन 50 से 90 कि.ग्रा. होना आवश्यक है। शेष शर्ते भर्ती अधिकारी एवं कम्पनी के मापदण्ड अनुसार रहेगी।
श्री कालेश्वर ने बताया कि ये शिविर प्रातः 11:00 से दोपहर 3:30 तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत टिमरनी में 3 व 4 फरवरी को शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार 5 एवं 6 फरवरी को जनपद पंचायत खिरकिया, 8 एवं 9 फरवरी को ग्राम पंचायत रहटगांव तथा 10 एवं 11 फरवरी को जनपद पंचायत हरदा में शिविर आयोजित होगा।








