*लोकसभा क्षेत्र में रेलवे के 500 करोड़ से अधिक की लागत के कार्य प्रगति पर* *सदन में सांसद की सक्रियता का क्षेत्र को मिल रहा लाभ* *क्षेत्र की अपेक्षाओं को निरंतर उठाया सदन में* *युवाओं की पसंद बनते जा रहे सांसद दर्शन सिंह*






लोकसभा क्षेत्र में रेलवे के 500 करोड़ से अधिक की लागत के कार्य प्रगति पर
सदन में सांसद की सक्रियता का क्षेत्र को मिल रहा लाभ
क्षेत्र की अपेक्षाओं को निरंतर उठाया सदन में
युवाओं की पसंद बनते जा रहे सांसद दर्शन सिंह


रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 पर लोकसभा में दिनांक 04.12.2024 को हुई चर्चा होशंगाबाद नरसिंहपुर लोक सभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र से संबंधित मुद्दे उठाएं जिसके संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र संख्या 2023/0&एम/17/1 जारी दिनांक 17 जनवरी 2025 के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में इंदौर-बुदनी नयी लाइन का कार्य प्रगति पर है। मध्य प्रदेश राज्य में पूर्ण/आंशिक रूप से आने वाले infrastructure और safety works के लिए औसत वार्षिक बजट आवंटन 2009-14 के दौरान औसतन ₹1,171 करोड़ वर्ष था, जो 2024-25 में लगभग 13.6 गुना बढ़कर ₹15,940 करोड़ हो गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास के लिए मध्य प्रदेश राज्य में 80 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है, जिसमें 7 स्टेशन होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के भी शामिल है। बानापुरा, गाडरवारा, इटारसी, करेली, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और पिपरिया स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर है।
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक की लागत से 29 ROB/RUB का कार्य प्रगति पर है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी के प्रयासों से यात्रियों की सुविधा के लिए 6 नवंबर से जबलपुर-वेरावल- जबलपुर के मध्य चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11464/11463 का ठहराव बनखेड़ी स्टेशन पर हुआ।








