*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपनी x पोस्ट में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त ….* *2149_2150 दानापुर पुणे पुणे दानापुर 9483_9484 अहमदाबाद बरौनी बरौनी अहमदाबाद 7020 हैदराबाद हिसार इन गाड़ियों के स्टॉपेज की अवधि 6 माह बड़ी*








2149_2150 दानापुर पुणे पुणे दानापुर 9483_9484 अहमदाबाद बरौनी बरौनी अहमदाबाद 7020 हैदराबाद हिसार इन गाड़ियों के स्टॉपेज की अवधि को 21जनवरी को 6 माह पूर्ण हो चुके है भारतीय रेल ने ट्रायल के तौर पर शुरू के 6 माह इन एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज शुरू किए थे
21 जनवरी के बाद इन गाड़ियों में रिजवेशन नही हो रहे थे क्षेत्र वासियों में इस खबर को लेकर बहुत ही मायूसी छाई थी की कही कम राजस्व के कारण इन गाड़ियों के स्टॉपेज बंद ना हो जाए
उपरोक्त खबर पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल तक पहुंची उन्होंने तत्काल ही केंद्रीय मंत्री सांसद डीडी उईके और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से फोन पर संपर्क किया और कल देर शाम तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए डीआरएम कार्यालय से आदेश जारी हुए है
आदेश जारी होने के बाद पूर्व कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का x पोस्ट कर आभार व्यक्त किया है
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल को x पोस्ट









