*21 जनवरी को एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर पुणे अहमदाबाद बरौनी हैदराबाद हिसार के स्टॉपेज की अवधि को खिरकिया में 6 माह पूर्ण हो रहे है कम राजस्व की वजह से इनका रिजर्वेशन नही मिल रहा क्या स्टॉपेज बंद हो सकता है*…. .*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा हम केंद्रीय रेल मंत्री से मिलेंगे एक्सप्रेस गाड़ियों का स्टॉपेज रहेगा जारी*







2149_2150 दानापुर पुणे पुणे दानापुर 9483_9484 अहमदाबाद बरौनी बरौनी अहमदाबाद 7020 हैदराबाद हिसार इन गाड़ियों के स्टॉपेज 6 महीने पहले खिरकिया में हुए थे खिरकिया को एक बड़ी सौगात मिली थी
21 जनवरी को इन तीन इन गाड़ियों के स्टॉपेज की अवधि खिरकिया स्टेशन पर 6 माह की पूर्ण हो रही है
जानकारी के अनुसार अब इन गाड़ियों में 21 जनवरी के बाद रिजर्वेशन नही हो रहे है इससे क्षेत्र वासियों में मायूसी छाई है सभी को इस बात का डर है कही भारतीय रेल इन एक्सप्रेस गाड़ियों को कम राजस्व की वजह से बंद ना कर दे
इस विषय पर हमारी बात पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल से हुई है उन्होंने कहा खिरकिया के नागरिकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है भारतीय जनता पार्टी की सरकार है कमल पटेल ने कहा हमारे ही प्रयासों से खिरकिया में एक साथ तीन ट्रेनों की सौगात मिली थी हमने केंद्र सरकार को इसकी महत्ता बताई थी ताकि छात्र छात्रोओ किसान व्यापारी भाईयो को सुगम यातायात की सुविधा मिले हम इस विषय पर केंद्रीय मंत्री सांसद डीडी उइके से चर्चा करेंगे और हम केंदीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव जी से भेंट करेंगे और इन तीन एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज जारी करवाएंगे








