राजनीति

*आरएसएस संघ के कार्यक्रमों में कांग्रेस विधायक आर के दोगने की उपस्तिथि कांग्रेस नेताओ को नही आ रही रास* ….*पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले और कांग्रेस जिला प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने किया विरोध*….*विधायक आर के दोगने ने रखा अपना पक्ष कहा मैं जनप्रतिनिधि हू अपना दायित्व निभाऊंगा*

 

 

 

 

आरएसएस संघ के कार्यक्रमों में कांग्रेस विधायक आर के दोगने का जाना कांग्रेस नेताओ को रास नहीं आ रहा है आज मीडिया में पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हेमंत टाले एवम कांग्रेस जिला प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने एक प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस विधायक आर के दोगने का विरोध किया है और कहा इससे कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओ का मनोबल गिर रहा है कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा हरदा विधायक आर के दोगने को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी मिल चुकी है

हमने इस विषय पर कांग्रेस विधायक आर के दोगने से फोन पर बात कर उपरोक्त घटना क्रम के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा

मेले के लिए मुझे आमंत्रण मिला था मैं जनप्रतिनिधि हू अपना दायित्व निभाऊंगा जनहित में जो भी काम होंगे पूरा करूंगा पार्टी संगठन में किसी को कोई आपत्ती है तो मुझे से कोई भी बात कर सकता है

पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हेमंत टाले और कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव द्वारा जारी प्रेस नोट

प्रेस विज्ञप्ति
नगर पालिका परिषद हरदा के पूर्व अध्यक्ष हेमंत टाले एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने संयुक्त हस्ताक्षर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हरदा विधान सभा के कांग्रेस विधायक आर.के. दोगने से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठनो द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में उनकी लगातार उपस्थिति पर आक्षेप करते हुए विधायक से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है |
कांग्रेस नेताद्वय ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भारत की आजादी पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इसी राष्ट्र विरोधी विचारधारा के विरुद्ध कांग्रेस नेता राहुल गाँधी खुला वैचारिक संघर्ष कर रहे हैं इस परिस्थिति में कांग्रेस की टिकट पर निर्वाचित विधायक का संघ के संगठनों के कार्यक्रमों में जाने से कांग्रेस एवं गाँधीवादी विचारधारा के प्रति उनकी निष्ठा में संदेह उत्पन्न करता है कांग्रेस नेताओं ने विधायक से यह भी कहा है कि कांग्रेस संगठन ने उन्हें तीन बार विधानसभा का टिकट दिया है, समय समय पर उन्हें प्रदेश कांग्रेस के संगठन में भी महत्वपूर्ण दायित्व दिया है वर्तमान में उन्हें म.प्र. कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाते हुए जबलपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले का प्रभारी भी बनाया है इस स्थिति में भी विधायक का संघप्रेम समझ से परे है एवं विधायक के इस कृत्य से क्षेत्र में संघ की विचारधारा से लगातार संघर्ष करने वाले कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओ का मनोबल भी कमजोर हुआ है एवं उनमे निराशा भी है कांग्रेस नेताओ ने यह भी कहा है कि विधायक के इस कृत्य से पार्टी के प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को इनके खिलाफ कार्यवाही हेतु अवगत कराया जावेगा |
हेमंत टाले
पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हरदा
आदित्य गार्गव
जिला कांग्रेस प्रवक्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!