धर्म

*गुरु भक्ति ही सफलता का मूल आधार है…. महेंद्र मुकीम* *सच्ची गुरु भक्ति से सफलता सुनिश्चित है.. गौतम रांका*

 

 

 

गुरु भक्ति ही सफलता का मूल आधार है…. महेंद्र मुकीम

सच्ची गुरु भक्ति से सफलता सुनिश्चित है.. गौतम रांका

खिरकिया : ग्रैंड समर्पणा मध्यप्रदेश अंचल स्तरीय सम्मेलन “महत्तम सोमनस” का रविवार मन मोहन मेहता ऑडिटोरियम संगीत कला अकादमी परिसर इंदौर में हुआ भव्य आयोजन।

हमारे परम सौभाग्य से परम पूज्य १००८ आचार्य श्री रामलालजी महाराज साहब की स्वर्णिम (50 वा) दीक्षा महोत्सव का अंचल स्तरीय कार्यक्रम को आयोजित करने का सुअवसर इंदौर साधुमार्गी जैन श्री संघ को प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर प्रखर वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर महेन्द्र मुकीम रायपुर (छत्तीसगढ़), ने कहा की व्यक्ति जीवन में कितनी भी सफलता वह ऊंचाइयां प्राप्त कर ले जब तक उसके साथ गुरु कृपा ना हो तव तक शिखर सी ऊंचाई नहीं छु सकता।गुरु कृपा एक मात्र सफलता का मूल आधार है, मेरे कारण सब हुआ तो यह उसकी भूल है।आप सभी गुरुभक्तो की गुरु के प्रति श्रद्धा समर्पण के भाव से अभिभूत हूं आपने आचार्य श्री रामेश के कई दिव्य गुणों को अपार उत्साह और ऊर्जा के साथ महिमा मंडित किया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम रांका मुंबई ने अपनी अभिव्यक्ति में कहा गुरुदेव का व्यक्तित्व निर्लिप्त है आप सदैव निष्पक्ष बात के पक्षधर रहते है आपके समक्ष चाहे पदस्थ हो व्यक्ति हो या सामान्य सभी व्यक्ति के प्रति एक सा भाव रखते हैं, छोटा हो या बड़ा किसी को भी कर्तव्य बोध दिलाने में संकोच नहीं करते। नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से गुरु के ह्रदय में स्थान की प्रस्तुति खिरकिया के मधुर मुनिजी महाराज साहब के सांसारिक परिजन भाई आशीष समदडिया भाभी रत्ना, भीतिजी ऋषिका (चंदना) एवं भाई अमम ने देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही तथा इंदौर,रतलाम,मंदसौर ने भी नाट्य प्रस्तुति देकर सभी को हर्षित कर दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन तेजकुमार तातेड इंदौर ने दिया,कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ललित दुग्गड इंदौर ने किया, समता युवा संघ इंदौर के युवा साथियों ने उत्साह से सभी कार्यों का प्रबंध किया।क्रियान्वयन नितिन तातेड ने किया, महत्तम महोत्सव म. प्र.अंचल प्रवृत्ति प्रमुख मनीष बोहरा ने महत्तम की ३० महीने की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला आपके प्रयासों की सभी ने सरहना की, अंचल महामंत्री कमल पिरोदिया ने संघ की गतिविधियों को बताते हुए कहा हम सभी गुरुदेव के ५० वे दीक्षा दिवस पर नोखा पहुंचकर दिवस गुरु के गुरु के सानिध्य में मनाने का लक्ष्य रखें आज के इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश अंचल साधुमार्गी संघ के महत्तम शिखर महोत्सव समिति के कई पदाधिकारी, शिखर सदस्य, महाप्रभावक,वीर परिजन सहित आंचलिक पदाधिकारिगण,श्रद्धशील गुरुभक्त उपस्थित रहे। यह जानकारी इंदौर साधुमार्गी जैन संघ संरक्षक रतनलाल खिंदावत, मध्यप्रदेश अंचल के अध्यक्ष अजीत चेलावत जावद,महामंत्री कमल पिरोदिया रतलाम, जन जन में राम मध्यप्रदेश अंचल प्रवृत्ति प्रमुख आशीष समदडिया खिरकिया ने प्रदान की।
रतलाम,इंदौर,कानवन,बदनावर,हरदा,खिरकिया,चारूवा, कालधड,खंडवा,गुड़ी,पाडलिया,महिदपुर, आष्टा, नीमच,उज्जैन,मंदसौर,पीपलियामंडी, जावध, आदि आसपास एवं दूरस्थ क्षेत्रों से गुरुभक्त उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!