विकास रूपी पौधे को हमने फलदार वृक्ष बनाया है इसे सूखने नही देंगे :कमल पटेल

पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने खिरकिया में कहा नगर परिषद विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर दे हम विकास के लिए प्रतिबद्ध है जो कहा वो किया खिरकिया में अमृत 2 योजना के तहत गौ मुख पार्क और अटल सरोवर का हुआ भूमिपूजन



*विकास रूपी पौधे को हमने फलदार वृक्ष बनाया है इसे सूखने नही देंगे :कमल पटेल*
*पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने खिरकिया में कहा नगर परिषद विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर दे हम विकास के लिए प्रतिबद्ध है जो कहा वो किया* ……….
*खिरकिया में अमृत 2 योजना के तहत गौ मुख पार्क और अटल सरोवर का हुआ भूमिपूजन*
*रिपोर्टर:यश पांडे*


नगर परिषद द्वारा सोमवार को अमृत टू योजना के तहत वार्ड क्रमांक 1 में 33 लाख की लागत से बनने वाले पार्क एवं वार्ड क्रमांक 14 में छीपाबड़ में 67 लाख की लागत से बन रहे अटल सरोवर तालाब का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में विधायक डॉ आर के दोगने एवं भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि कमल पटेल भी उपस्थित हुए।
खिरकिया नगर परिषद की अति महत्वाकांक्षी योजना गौमुख पार्क एवम अटल सरोवर तलाब के भूमि पूजन से नगर में हर्ष है
उपरोक्त परियोजना की घोषणा दो वर्ष पूर्व पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के कार्यकाल में हो चुकी थी
मंच पर कांग्रेस विधायक आर के दोगने और पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल की विकास कार्यों के शिल्यानाया को लेकर नोक झोंक भी हुई जो शांत हो गई
विधायक आर के दोगने ने कहा हमे बुलाया है प्रोटोकाल के तहत हम आए है वही पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा केंद्र से लेकर राज्य तक भाजपा की सरकार है ये सभी विकास कार्य की घोषणा पहले उनके द्वारा हो चुकी है
पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंच से कहा हरदा जिले में हमने विकास रूपी पौधे को सींचकर फलदार वृक्ष बनाया है इसे आसानी से नहीं सूखने देंगे हम विकास के लिए प्रतिबद्ध है नगर पालिका नगर परिषद विकास कार्यों के प्रस्ताव की फाइल बनाएं हम स्वीकृत कराएंगे
इस दौरान नगर पालिका मुख्य अधिकारी एस आर सांवरे नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा, उपाध्यक्ष विजयंत गौर , भाजपा नेता महेंद्र सिंह खनूजा ,मंडल अध्यक्ष संजय यादव सहित पार्षद गण उपस्थित थे दूसरी तरफ विधायक के साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत,विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह चौहान, पार्षद वंदना मलखान सिंह पार्षद किरण आठनेरे, प्रवक्ता असलम पठान, समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।









