*शहीदों के नाम की खुशबू से महकेगा हरदा जिला: कमल पटेल (पूर्व कृषि मंत्री)*….. *शहीद दीप सिंह चौहान के नाम से बनेगी लिफ्ट इरिगेशन योजना:कमल पटेल*….. ….*शहीद ईलाप सिंह के बाद अब शहीद दीप सिंह के नाम से एक ओर सिंचाई योजना होगी*…….. *हरदा के किसानों ने बढ़ाया हरदा में शहीदों का सम्मान :,कमल पटेल*





शहीदों के नाम की खुशबू से महकेगा हरदा जिला: कमल पटेल
शहीद दीप सिंह चौहान के नाम से बनेगी हरदा लिफ्ट इरिगेशन योजना
रिपोर्ट:यश पांडे

हरदा।
हरदा जिला अब शहीदों के सम्मान और किसानों के कल्याण का सशक्त प्रतीक बनने जा रहा है। पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा जिले ने सच्चे मन और सच्चे कर्म से शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। शहीदों के नाम पर विकास कार्य होना, राष्ट्रभक्ति और किसान हित का सर्वोच्च उदाहरण है।
बैठक में पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले को शत-प्रतिशत सिंचित बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने हरदा लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का नाम “शहीद दीप सिंह चौहान लिफ्ट इरिगेशन योजना” रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में कैबिनेट मंत्री विश्वाश सारंग उपस्थित थे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।
श्री पटेल ने कहा कि यह योजना न केवल किसानों की वर्षों पुरानी सिंचाई समस्या का समाधान करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को शहीद दीप सिंह चौहान के बलिदान की प्रेरणा भी देती रहेगी।
उन्होंने कहा कि किसानों के सम्मान और शहीदों के सम्मान का यह संगम हरदा जिले को प्रदेश में एक नई पहचान दिलाएगा।
इस योजना के पूर्ण होने से हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचित होकर कृषि समृद्धि की नई मिसाल बनेगा और किसान आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम बढ़ाएंगे।











