*सांगवा के पटेल परिवार ने पूज्य माताजी स्वर्गीय सीताबाई पटेल की शोक श्रद्धांजलि सभा में सेवा के संकल्पों को किया पूर्ण*….. *सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए 40 लाख रुपये का त्वरित महादान*…. *गौशाला हेतु भूमि क्रय कर समाज को दान देने का लिया संकल्प*…… *शोक की घड़ी में भी सांगवा के पटेल परिवार ने सेवा का संकल्प निभाया* *(देखें वीडियो)* *रिपोर्ट: यश पांडे*


सांगवा के पटेल परिवार ने शोक को सेवा में बदला
माताजी स्व. सीताबाई पटेल की स्मृति में 40 लाख का महादान, गौशाला हेतु भूमि दान का संकल्प
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो
खिरकिया सांगवा।
राजपूत परिषद के संभागीय अध्यक्ष बद्री पटेल की पूज्य माता स्वर्गीय सीताबाई पटेल के निधन पर आयोजित शोक श्रद्धांजलि सभा में सेवा संस्कार और सामाजिक दायित्व की अनुकरणीय मिसाल देखने को मिली। शोक की इस घड़ी में सांगवा के पटेल परिवार ने सेवा को सर्वोपरि रखते हुए लगभग 40 लाख रुपये की महादान राशि धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं को प्रदान की।

शोक सभा के दौरान राजपूत परिषद ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए यह संकल्प लिया कि राजपूत समाज स्वयं की गौशाला की स्थापना करेगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि भविष्य में अंत्येष्टि के पश्चात होने वाले शोक कार्यक्रम गौशाला परिसर में ही आयोजित किए जाएंगे, जिससे गौसेवा के साथ सामाजिक चेतना को भी बल मिलेगा।

शोक के बीच सेवा का यह संकल्प उपस्थित जनसमूह के लिए भावुक एवं प्रेरणादायी क्षण बन गया। पटेल परिवार द्वारा लिया गया यह निर्णय समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
शोक सभा में समाज के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय सीताबाई पटेल के सरल, सेवाभावी और संस्कारयुक्त जीवन को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
दान राशि का विवरण
*(PANDEY JI NEWS)*
1. गुप्तेश्वर मंदिर, चारूवा – ₹21,000
2. जागेश्वर मंदिर, चारूवा – ₹21,000
3. ग्यारह गांवों के सामाजिक कार्यों हेतु – ₹11,000
4. प्रगतिशील राजपूत परिषद, इंदौर – ₹51,000
5. प्रगतिशील राजपूत क्षत्रिय संघ, भोपाल – ₹51,000
6. राजपूत समाज धर्मशाला, खंडवा – ₹51,000
7. मुक्तिधाम घाट, चारूवा – ₹51,000
8. समता भवन (जैन समाज), खिरकिया – ₹51,000
9. राजपूत समाज, छनेरा – ₹51,000
10. राजपूत समाज, तहसील टिमरनी – ₹51,000
11. तहसील राजपूत परिषद, सिराली – ₹51,000
12. राजपूत समाज संगठन, पूना – ₹11,000
13. गौरी गौशाला, खिरकिया – ₹51,00 इक्कावन सौ रुपए मात्र
14. गायत्री शक्तिपीठ – ₹11,000
15. राजपूत समाज धर्मशाला, मूंदी – ₹51,000
16. जिला राजपूत समाज की गौशाला, हरदा – ₹5,00,000
17. हंडिया धर्मशाला – ₹1,10,000
पूर्व एवं भविष्य की महत्वपूर्ण घोषणाएँ
18. समाज की गौशाला हेतु 5 से 7 लाख रुपये में एक एकड़ भूमि क्रय कर समाज को दान देने की घोषणा।
19. सांगवा के पटेल परिवार द्वारा पूर्व में ही ₹7 लाख मूल्य की एक एकड़ भूमि राजपूत छात्रावास के मांगलिक भवन हेतु दान की जा चुकी है।
निष्कर्ष:
यह महादान समाज में सेवा, संस्कार, सामाजिक समरसता एवं गौ-संरक्षण की भावना को सशक्त करता है। स्वर्गीय माताजी सीताबाई पटेल को यह सेवा कार्य समाज द्वारा दी गई सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है।
सांगवा में माताजी स्वर्गीय सीताबाई पटेल के निधन पर समाज की परंपरा अनुसार दसवें में शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ग्राम सांगवा में संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या ने सामाजिक बंधु ओर सर्व समाज के लोगों ने दूर दूर से आकर माताजी स्वर्गीय सीताबाई पटेल के लिए शोक व्यक्त किया
पूरे मध्यप्रदेश से राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए
स्वर्गीय श्रीमती सीताबाई पटेल – पत्नि
स्वर्गीय श्री गुलाब सिंह पटेल – सांगवा माल
श्री बद्री प्रसाद पटेलश्री
श्री पूनम जी पटेल
श्री दशरथ जी पटेल
अतिथि गण सर्व समाज के साथ
राजनारायण सिंह जी पुरानी पूर्व विधायक मांधाता
डॉ टी.एस. एस. चौहान – राजपूत परिषद जिला अध्यक्ष, खंडवा राजपूत समाज)
लखन सिंह जी मोरी वरिष्ठ समाज सेवी राजपूत समाज
विधायक आर के दोगने
विधायक अभिजीत शाह
राजपूत परिषद के तहसील अध्यक्ष शंकर सिंह जी पटेल लोलांगरा
हरदा जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल
राजपूत परिषद के संभागीय अध्यक्ष गुप्तेश्वर गौ शाला के सहरक्षक शिवरायण साध
राजपूत परिषद के उपाध्यक विजय सिंह खरवाडिया
राजपूत परिषद के उपाध्यक्ष रेवाशंकर राजपूत
वरिष्ठ समाज सेवी राजपूत समाज प्रमोद राजपूत छीपाबड़
आनंद राजपूत कूड़ावा सहित
वरिष्ठ समाज सेवी समाज के पदाधिकारी सहित सर्व समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की




