Uncategorized
*प्रदेश कांग्रेस सचिव हरदा जिला कांग्रेस प्रभारी रचना नीरज जैन ने सांगवा पहुँचकर बद्री पटेल की माताजी स्वर्गीय सीता बाई के निधन पर शोक व्यक्त किया*


हिंदी दिवस पर दिवंगत माता सीता बाई पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया।
स्मृति शेष वयोवृद्ध माता सीता बाई जी पटेल के देहावसान के पश्चात 10 जनवरी को हिंदी दिवस के अवसर पर पी.सी.सी. सचिव एवं हरदा जिले की कांग्रेस प्रभारी तथा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना नीरज जी (ओस्तवाल) जैन (शुजालपुर) के साथ आदेश–सीमा चोपड़ा एवं आशीष समदड़िया ने ग्राम सांगवा में बद्रीप्रसाद जी पटेल के निवास पहुँचकर दिवंगत आत्मा को भावांजलि, श्रद्धांजलि एवं आदरांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करते हुए माता सीता बाई जी के सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में किए गए परोपकारी कार्यों तथा मूक पशुओं की सेवा हेतु दिए गए दान की सराहना की एवं परिवार को साधुवाद ज्ञापित किया।




