*पाटाखाली और जेतापुर कलां में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न* — *फ्लोरोसिस के 148 संभावित मरीजों की जाँच कर उपचार किया*


पाटाखाली और जेतापुर कलां में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
—
फ्लोरोसिस के 148 संभावित मरीजों की जाँच कर उपचार किया
…..
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो


–
कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखण्ड किल्लौद के चिन्हांकित ग्रामों में डेन्टल एवं स्केलेटल फ्लोरोसिस के संभावित मरीजों की जांच के लिए गांव में ही स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहें है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि इसी क्रम में बुधवार को ग्राम पाटाखाली में डेन्टल फ्लोरोसिस प्रभावित 103 मरीजों का तथा जेतापुर कलां में 45 मरीजों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीलम मिश्रा, एपिडियोंमोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा, हड्डी रोग विभाग से डॉ. वैभव एवं दंत रोग विभाग से डॉ. उषमा जिंदल, डॉ. मुस्कान सिंह सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे। डॉ. जुगतावत ने बताया कि 15 जनवरी को ग्राम हरिपुरा, गुरावा, बरमलाय तथा 16 जनवरी को सेमरुढ़ माल, धनवानी माफी, गरबड़ी माल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर फ्लोरोसिस के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जायेगा।




