*जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने खिरकिया का दौरा किया*……… *बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटन को लेकर जिला कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण किया*…….. *डिपो–वन विभाग मार्ग की भूमि एवं फोकटपुरा क्षेत्र की जमीन का भी निरीक्षण किया गया*





जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन का खिरकिया दौरा
नए बस स्टैंड की दिशा में बड़ी पहल, भूमि चयन हेतु हुआ स्थल निरीक्षण
रिपोर्ट:यश पांडे


खिरकिया।
नगर के सुव्यवस्थित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने खिरकिया नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित नए बस स्टैंड के लिए चिन्हित की जा रही विभिन्न भूमि स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के अवसर पर एसडीएम शिवानी शिवांगी बघेल सहित वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने डिपोवन विभाग मार्ग की शासकीय भूमि एवं फोकट पूरा क्षेत्र में उपलब्ध जमीनों का सूक्ष्म अवलोकन कर संबंधित विभागों से आवश्यक तकनीकी व कानूनी जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा ने नगर की प्रमुख जनसमस्याओं, यातायात दबाव एवं यात्रियों की असुविधाओं की ओर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए नए बस स्टैंड की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि यात्रियों को आधुनिक व सुरक्षित सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी।

जिला कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को भूमि की उपलब्धता, वैधानिक स्थिति एवं प्रक्रियागत पहलुओं का परीक्षण कर शीघ्र विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।










