*हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने जिले की नगर पालिका परिषदों के सीएमओ को पेयजल शुद्धता के दिए सख्त निर्देश*…… *लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी सीएमओ होंगे जवाबदेह*





कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के कड़े निर्देश, पेयजल गुणवत्ता और गंदे पानी की शिकायतों पर सख्ती
रिपोर्ट:यश पांडे

जिले में आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा गंदे पानी से संबंधित शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निराकरण पर विशेष जोर दिया है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्रों में जिन ट्यूबवेल एवं बोरिंग के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, उन सभी जलस्रोतों से तत्काल जल-नमूने संग्रहित किए जाएं। इन नमूनों को अनिवार्य रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग, एफएसएसएआई अथवा अन्य मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में परीक्षण हेतु भेजा जाए, जिससे पेयजल की शुद्धता की पुष्टि हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों (CMO) के साथ नगर पालिका क्षेत्रों में सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त गंदे पानी से जुड़ी शिकायतों की संयुक्त समीक्षा करें। समीक्षा के दौरान अधिकारियों को स्वयं शिकायतकर्ताओं से संवाद कर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे तथा सभी प्रकरणों का संतोषजनक निराकरण किया जा चुका हो।
कलेक्टर श्री जैन ने स्पष्ट रूप से कहा कि आम नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।










