*गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा खिरकिया में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी उत्सव* …… *(देखे वीडियो)* *कीर्तन, अरदास और उल्लास के संग गुरुद्वारा खिरकिया में लोहड़ी पर्व की धूम*…….. *(देखे वीडियो)* *ढोल की थाप पर झूमी संगत, गुरुद्वारा खिरकिया में लोहड़ी उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न*…… *लोहड़ी की अग्नि में अर्पित हुई आस्था, गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में भव्य आयोजन*

<img src="https://pandeyjinews24.in/wp-content/uploads/2025/11/IMG-20251103-WA0018-300×231.jpg" alt="" width="300" height="231" class="alignnone size-medium wp-image-6763" /
*गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा खिरकिया में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी उत्सव*
……
*कीर्तन, अरदास और उल्लास के संग गुरुद्वारा खिरकिया में लोहड़ी पर्व की धूम*……..
*ढोल की थाप पर झूमी संगत, गुरुद्वारा खिरकिया में लोहड़ी उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न*……
*लोहड़ी की अग्नि में अर्पित हुई आस्था, गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में भव्य आयोजन*
रिपोर्ट:यश पांडे
देखे वीडियो

खिरकिया
गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा खिरकिया में 13 जनवरी की रात्रि को लोहड़ी उत्सव अत्यंत श्रद्धा, उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सजाए गए विशेष दीवान में ज्ञानी मोहकम सिंघ जी ने लोहड़ी पर्व का महत्व एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि कथा के माध्यम से संगत को समझाई। हरि जस कीर्तन से संगत को निहाल किया गया तथा सच्चे पातशाह जी के चरणों में सरबत के भले हेतु अरदास की गई।
कार्यक्रम के पश्चात लंगर हाल के समक्ष लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई, जिसमें तिल्ली एवं धानी अर्पित की गई। ढोल की थाप पर संगत ने उल्लासपूर्वक नृत्य किया एवं एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाइयाँ दीं।
इस अवसर पर गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंघ भाटिया ने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की।









