*चारूवा में विराज रही साध्वियों के दर्शन एवं सदसानिध्य का लाभ डॉ.अम्बर जी पारे दुलिया ने लिया ।।* *चारूवा में “परमार्थ” WINTER “आत्मा” में ENTER शिविर का समापन रविवार को दोप.2:00 बजे से..आप सभी पधारकर उत्साहवर्धन करे!!*



*चारूवा में विराज रही साध्वियों के दर्शन एवं सदसानिध्य का लाभ डॉ.अम्बर जी पारे दुलिया ने लिया ।।*
*चारूवा में “परमार्थ” WINTER “आत्मा” में ENTER शिविर का समापन रविवार को दोप.2:00 बजे से..आप सभी पधारकर उत्साहवर्धन करे!!*
रिपोर्ट:,यश पांडे


*चारूवा:- परम पूज्य आचार्य भगवान् 1008 श्री रामलाल जी म. सा, उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. की महती पावन कृपा से चारूवा जैन स्थानक में विराज रही शासन दीपिका साध्वी श्री प्रज्ञा श्रीजी म.सा.,श्री प्रेक्षा श्रीजी म.सा.,श्री प्रणति श्रीजी म.सा.एवं श्री प्रशस्ति श्रीजी म.सा.के पावन सानिध्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु परमार्थ WINTER आत्मा में ENTER शिविर का आयोजन प्रवर्धमान है। जिसका समापन रविवार 4 जनवरी 2026 को दोपहर 2:00 बजे से आयोजित किया जावेगा! जिसमें बच्चे भी अपनी अभिव्यक्ति से शिविर के महत्व को बताएंगे।*
*परमार्थ शिविर में बच्चों को महासतिया जी म.सा के पावन सानिध्य में ऊर्जावान, संस्कारवान,बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ।समापन अवसर पर शिविर में उपस्थित बच्चों को विशेष पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा।*
*आप सभी पधारकर बच्चों का उत्साह वर्धन करे।*
*👉म.सा.के दर्शनार्थ दुलिया से पधारे डॉक्टर का आत्मीय अभिनंदन चारूवा संघ के संरक्षक प्रकाशचंदजी नाहर,प्रवीणजी नाहर,श्रीमती चंदाजी नाहर, आयुशी नाहर द्वारा किया गया। गुरुभक्त कीर्ति पवार भी उपस्थित रही।*




