*अमेरिका में रहकर भी खिरकिया की चिंता: स्व. राधाकिशन बल्दुआ की स्मृति में परिवार ने एंबुलेंस दान दी*….. *सेवा की मिसाल: बल्दुआ परिवार ने स्मृति को बनाया जीवनरक्षक संकल्प*….. …..*स्मृति से सेवा तक: खिरकिया सरकारी अस्पताल को मिली एंबुलेंस, कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने की सराहना*….. *खिरकिया नगर परिषद अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित*





—
**स्व. राधाकिशन बल्दुआ की स्मृति में अमेरिका–मुंबई निवासी परिवार का सेवा कार्य
खिरकिया को मिली जीवनरक्षक एंबुलेंस, कलेक्टर को सौंपी गई चाबी**
रिपोर्ट:यश पांडे




खिरकिया।
नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए श्रद्धेय स्वर्गीय श्री राधाकिशन बल्दुआ की पावन स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा एंबुलेंस दान की गई। यह सेवा कार्य रामगोपाल–कमलादेवी बल्दुआ (मुंबई) तथा मनीष–आशीष बल्दुआ (अमेरिका) परिवार द्वारा खिरकिया निवासी परिजनों एवं माहेश्वरी समाज के सानिध्य में संपन्न हुआ।

स्थानीय सत्यानारायण मंदिर परिसर में आयोजित इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में परिवार के सदस्य अमेरिका एवं मुंबई से वाट्सएप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़े। खिरकिया निवासी परिजनों ने विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात एंबुलेंस के कागजात एवं चाबी जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन को सौंपे। इसके बाद एंबुलेंस को सेवा हेतु खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में खिरकिया अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री शिवांगी बघेल, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष पूनमचंद सोनी, सीएमएचओ हरदा श्री एच.पी. सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत कौर खनूजा तथा बल्दुआ परिवार की मुखिया श्रीमती लीला देवी बल्दुआ मंचासीन रहीं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है और इस प्रकार के सेवा कार्य उस कमी को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए बल्दुआ परिवार एवं समाजसेवियों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि दान की गई एंबुलेंस का सदुपयोग एवं समुचित देखरेख सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने एसडीएम को स्थानीय समाजसेवियों का एक सक्रिय समूह गठित करने के निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में वैश्य समाज के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष दीपक नेमा, माहेश्वरी समाज जिला सचिव अमित तोषनीवाल की उपस्थिति भी रही। अतिथियों का स्वागत वैश्य समाज तहसील अध्यक्ष गिरीराज महेश्वरी, माहेश्वरी समाज संगठन मंत्री आशुतोष कोठारी, नवयुवक मंडल जिला महामंत्री गोविंदा तापड़िया एवं सचिव शरद तोषनीवाल द्वारा किया गया।
सभी वक्ताओं ने स्व. श्री राधाकिशन बल्दुआ के समाज के प्रति योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह एंबुलेंस खिरकिया, मरदानपुर सहित आसपास के गांवों में 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेगी, जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में सहायता मिलेगी और अनेक जीवन बचाए जा सकेंगे।
कार्यक्रम का समापन माहेश्वरी समाज के ध्येय वाक्य “सेवा, त्याग और सदाचार” के संदेश के साथ हुआ। उपस्थित जनसमुदाय ने इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों की आवश्यकता पर बल दिया।
इस दौरान माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ भगवानदास मूंदड़ा, ओमप्रकाश मूंदड़ा, भरत हेड़ा, कमलकिशोर मंत्री, पंकज धूपड़, पुलकित बल्दुआ, आनंद दरगड़, पंकज महेश्वरी, स, राजेश मेहता, महेंद्र सिंह खनूजा, आशीष अग्रवाल, रितेश मूंदड़ा, आशीष दुआ, गोलू अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, प्रियेश मेहता सहित बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. विश्वकर्मा, बीएमओ शैलेंद्र ओरैया सहित मेडिकल स्टाफ भी कार्यक्रम में मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन रोहित सोमानी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि खिरकिया–मरदानपुर निवासी स्व. श्री राधाकिशन बल्दुआ का अल्प आयु में आकस्मिक स्वास्थ्य खराब होने से निधन हो गया था और संसाधनों के अभाव में उन्हें समय पर उपचार नहीं मिल पाया। यद्यपि आज उनका परिवार यहां निवास नहीं करता, परंतु अपने पैतृक नगर के लिए कुछ करने की भावना के साथ यह एंबुलेंस सेवा उसी संकल्प की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।









