1. *भारतीय किसान संघ ने रबी 2026 को लेकर एसडीएम को सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन*…….|||| 2. *गेहूं 2700 रुपये समर्थन मूल्य सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान संघ सक्रिय*……|||||||| ………. 3.*स्वामी विवेकानंद जयंती पर किसान संघ की बैठक, किसानों की मांगों का ज्ञापन सौंपा* ……. *4.रबी सीजन 2026: गेहूं समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग, किसान संघ ने दिया ज्ञापन*….. *5.बिजली, पानी और फसल बीमा को लेकर किसान संघ का 10 बिंदुओं पर ज्ञापन*….. *6.खिरकिया में भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक, किसानों के हितों पर मंथन*





रिपोर्ट:यश पांडे

खिरकिया।
आज दिनांक को भारतीय किसान संघ तहसील खिरकिया की मासिक बैठक रामकृष्ण जी सोनेर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक से पूर्व स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात विश्रामगृह में बैठक आयोजित की गई।
बैठक उपरांत भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा माननीय एसडीएम महोदय को मुख्यमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आगामी रबी सीजन 2026 में फसल पंजीयन कर गेहूं 2700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी किए जाने की मांग की गई। साथ ही जिन किसानों को अब तक सोयाबीन की राहत राशि एवं बीमा राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग रखी गई।
इसके अतिरिक्त ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्न मांगें शामिल रहीं—
मंडी प्रांगण में एक अतिरिक्त प्लेट कांटा लगाया जाए।
कृषि पंपों के लिए दिन में 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए।
मोरंड–गंजाल वन क्षेत्र की वन एवं पर्यावरण स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जाए।
ग्रीष्मकालीन मूंग फसल हेतु खिरकिया नहर में अंतिम छोर तक पानी दिया जाए।
कुल दस बिंदुओं पर भारतीय किसान संघ द्वारा एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर चिरोंजीलाल जी बिश्नोई, मोहनलाल बिश्नोई, कैलाश जी गुर्जर, रूपसिंह जी राजपूत, यशवंत सिंह राजपूत, उमेश गौर, मुकेश गौर, नरेंद्र राजपूत, रामनिवास पाटिल, मनीष मीणा, गंगाराम राजपूत, जमुना गुर्जर, भरत गौर सहित सभी ग्राम इकाइयों के अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित रहे।










